लोक सेवा आयोग से नवचयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के आनलाइन पदस्थापन हेतु आवेदन प्रारम्भ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 2, 2021

लोक सेवा आयोग से नवचयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के आनलाइन पदस्थापन हेतु आवेदन प्रारम्भ


लखनऊ ेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे(मानवी मीडिया)राजकीय माध्यमिक विद्यालयों  के लिए लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज के  माध्यम से चयनित पुरूष शाखा के प्रवक्ता पद हेतु इतिहास, कृषि, तर्कशास्त्र, संस्कृत, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, अंग्रेजी, गणित, फारसी, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक अनुदेशक एवं हिन्दी तथा  सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला) शाखा के हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, जीवविज्ञान, कला, गृह विज्ञान, अंग्रेजी,तथा गणित विषय के अभ्यर्थियों का आनलाइन नियुक्ति/ पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा एन0आई0सी0 के माध्यम से ॅमइेपजम ीजजचेरूध्ध् ेमबमकनवदसपदमचवेजपदहण्नचण्हवअण्पद विकसित कराकर उक्त नियुक्ति प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

अभ्यर्थियों  की सुविधा के लिए ई-मेल ेमबमकनवदसपदमचवेजपदह/हउंपसण्बवउ तथा हेल्पलाइन मो0नं0 6387219859 पर ॅींजे।चच या इसी नम्बर पर  ब्ंसस (कार्यदिवस में समय 10-00 बजे से 5-00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है।

प्रवक्ता पद पर आनलाइन पदस्थापन हेतु आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि दिनांक 03-12-2021 है, जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 09-12-2021 रहेगी। इसी प्रकार सहायक अध्यापक पद हेतु आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि दिनांक 10-12-2021 है, जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 16-12-2021 होगी।

उक्त आवेदन पत्र आनलाइन ही सबमिट होगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। अभ्यर्थियों को उक्त आनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उसे अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी। विस्तृत जानकारी ॅमइेपजम ीजजचेरूध्ध् ेमबमकनवदसपदमचवेजपदहण्नचण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है।

Post Top Ad