लखनऊ (मानवी मीडिया)भारत सरकार के खेल कूद, युवा कल्याण तथा सूचना एवं प्रसारण विभाग के मंत्री अनुराग ठाकुर के लखनऊ आगमन पर कलारीपयट्टू एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सी ई ओ प्रवीण गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की और आगामी 13 से 17 जनवरी के मध्य लखनऊ में खेलो इंडिया की तैयारी हेतु लगाए जा रहे कैंप के उद्घाटन एवं समापन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
प्रवीण गर्ग ने खेल मंत्री को जानकारी प्रदान करी कि लखनऊ से चयनित खिलाड़ियों में जयेश यादव, आशु पटेल, खुशी पटेल, अनुराग गिरी व रंजीत राय अपने-अपने ग्रुपों में हाई किक व मैपट्टू प्रदर्शन कैटेगरी में प्रतिभाग करेंगे।खिलाड़ियों के चयन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि
आशा है कि आगामी खेलो इंडिया में पदक प्राप्त कर खिलाड़ी उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।
हरियाणा में 5 से 14 फरवरी को आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कलारिपयट्टू मार्शल आर्ट में उत्तर प्रदेश से 13 खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए इंडियन फेडरेशन द्वारा चयनित किए गए हैं। जिनके प्रशिक्षण हेतु खेल के हेड क्वार्टर केरला से विशेष प्रशिक्षण हेतु प्रदेश एसोसिएशन द्वारा 4 प्रशिक्षकों को बुलाया गया है साथ ही राष्ट्रीय महासचिव पूनथोरा सोमन भी उपस्थित रहेंगे। कैंप के उपरांत प्रदेश कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत दयाल, लखनऊ सचिव नितेश कुमार उपाध्यक्ष महेश कुमार व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी नितेश सिंह उपस्थित रहे।