लखनऊ अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 23, 2021

लखनऊ अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ


लखनऊ। (मानवी मीडिया)पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर बृहस्पतिवार को डीएवी डिग्री कॉलेज मोती नगर  में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले की शुरुआत हुयी। मेले का उदघाटन उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा द्वारा संपन्न हुआ।

उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल  जाति धर्म व राजनैतिक दलों की तमाम सीमाओं को पार करते हुए एकदम सरल और सौम्य मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे  इसलिए उनके समय में भी उनका जन्मदिन शहर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते हुए मनाया जाता था और आज उनकी स्मृति में उन को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करते हुऐ यहां स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है। उन्होने कहा देश का विकास तभी संभव है जब देशवासी स्वस्थ हों और भारतीय जनता पार्टी सरकार व संगठन द्वारा निरंतर इस दिशा में प्रयास किए जाते हैं। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम आयोजक नीरज सिंह जी द्वारा उप मुख्यमंत्री वाह उपस्थित अन्य मंत्री विधायक महानगर अध्यक्ष महापौर को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि  लखनऊ के वंचित शोषण पुरुषों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है ताकि जरूरतमंद लोग यहां आकर निशुल्क चिकित्सा कराएं। यहां पर बड़े बड़े अस्पताल के चिकित्सक उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य मेले में प्राइवेट अस्पताल भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं। उन्होने आगे आकर आम जनता को यह विश्वास दिलाया है कि वह भी उनके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजक भारतीय जनता पार्टी नेता नीरज सिंह ने कहा - जिले में पहले भी स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । यह मेला अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।हमारा यह प्रयास रहेगा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

पिछली बार करीब सात हजार लोगों ने स्वास्थ्य मेले में इसका लाभ प्राप्त किया था। ऐसा वर्ग जो अपने इलाज के लिए दवा ना खरीद पाए, अपने आंखों के लिए चश्मा ना ले पाए, कानों के लिए मशीन ना ले पाए , चलने के लिए ट्राई साइकिल ना हो। ऐसा कोई परिवार जो अपने सदस्य का इलाज ना करा पा रहा हो यह अटल स्वास्थ्य मेला उन लोगों के प्रबंध करने का कार्य कर रहा है। और मेरा यह प्रयास रहेगा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन निरंतर करवाया जा सके।

स्वास्थ्य मेले में मातृ स्वास्थ्य, वाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन से सम्बंधित परामर्श, दाँतों की जांच, कान, नाक व गले की जांच, त्वचा सम्बंधी रोगों की जांच, मलेरिया, टीवी, कुष्ठ रोग तथा अन्य वीमारियों की जांच की गई। विकलांगों को ट्राई साइकिल का वितरण मंत्री आशुतोष टंडन बृजेश पाठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व महापौर संयुक्ता भाटिया की उपस्थिति में किया गया। 

नीरज सिंह द्वारा ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कंबल वितरण भी किए गए और नजर के चश्मे भी मौके पर प्रदान किए गए

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक,महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, रक्षा मंत्री ओएसडी के पी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, जिलाधकारी अभिषेक प्रकाश, व डीएवी कॉलेज प्रधानाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर खून की जांच, पेशाव की जांच, व्लड प्रेशर, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व वलगम की जाँच की भी सुविधा का लाभ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करा गया। इस मेले में वाल स्वास्थ्य एवं पुष्टाहार विभाग तथा दिव्यांग कल्याण विभाग के स्टॉल भी लगाए गए हैं। स्वास्थ्य मेले में निजी अस्पतालों में सहारा हास्पिटल, मेदांता, अपोलो मेडिक्स, ग्लोव मेडिकेयर, चंदन, हेल्थ सिटी, ग्रोवर डेंटल, टीसीआई, मेयो, वागा, के.के., कल्प, एक्शन, क्वान्टा, एल्प्स अस्पताल दिल्ली, नारायण सेवा संस्थान, एरा, चरक, मिडलैड, अवध हॉस्पिटल, इप्सम और खन्ना डायग्नोस्टिक सेंटर पर भारी संख्या में मरीजों ने जांचें करवाई व निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई।
मेले में संजय गांधी परास्नातक संस्थान, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, चंदन अस्पताल, हेल्थ सिटी, मेयो मेडिकल कॉलेज, चरक हॉस्पिटल,अवध हॉस्पिटल,एस.के.डी. हॉस्पिटल,वागा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट,ग्लोब मेडिकेयर,मिडलेंड हेल्थकेयर,बालाजी एक्शन हॉस्पिटल नयी दिल्ली,खन्ना पैथोलोजी ने अपने-अपने स्टाल लगाए और मरीजों की जांच की और आवश्यकता के अनुसार इलाज हेतु जांचें की गई व परामर्श प्रदान किया गया।


Post Top Ad