लखनऊ (मानवी मीडिया): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों पर लखनऊ में पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुये सरकार से आंदोलनरत अभ्यर्थियों की जायज मांगों पर विचार कर कोई ठोस फैसला करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लंबित मामलों को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय है। सरकार इनकी जायज़ माँगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बसपा की यह माँग है।”
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद शिक्षकों की सालों से लंबित भर्तियों को बहाल करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का समूह लखनऊ में शुक्रवार देर शाम केंडिल मार्च निकाल रहा था। तब ही पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर इन्हें धरनास्थल छोड़ने के लिये विवश कर दिया।