टैबलेट्स/स्मार्ट फोन वितरण हेतु पहले से ही पूरी तैयारी कर लें :: राजेन्द्र तिवारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 2, 2021

टैबलेट्स/स्मार्ट फोन वितरण हेतु पहले से ही पूरी तैयारी कर लें :: राजेन्द्र तिवारी


लखनऊः (मानवी मीडिया) मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। 

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े जिलाधिकारियों से कहा कि टैबलेट्स/स्मार्ट फोन वितरण हेतु पहले से ही पूरी तैयारी कर लें ताकि सुव्यवस्थित रूप से वितरण कार्यक्रम किये जा सकें। उन्होंने कहा कि टैबलेट्स/स्मार्टफोन्स वितरण सम्बन्धी समस्त कार्यवाही डिजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से ही होगी। जनपदों में छात्र-छात्राओं को वितरित होने वाले टैबलेट्स/स्मार्टफोन्स की मैपिंग सम्बन्धित यूनिवर्सिटी, संस्थान अथवा कॉलेज के नोडल अधिकारी द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने कहा कि डिजिशक्ति पोर्टल पर सभी 75 जनपदों के नोडल अधिकारियों के यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड सृजित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनपदों को सम्बन्धित टैबलेट्स/स्मार्टफोन्स के डिलीवरी/भण्डारण हेतु जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा स्थलों का चयन किया जायेगा, जिसकी सूचना डिजिशक्ति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 

इससे पूर्व बैठक का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण करते हुए अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेन्सी यूपीडेस्को द्वारा चयनित संस्था के माध्यम से डिजिशक्ति पोर्टल का विकास कराया गया है। छात्र-छात्राओं के डाटा, टैबलेट्स/स्मार्टफोन्स की प्राप्ति, इंस्पेक्शन, रख-रखाव, वितरण आदि से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही डिजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर, 2021 तक डिजिशक्ति पोर्टल पर 26,67,725 छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है, तथा उक्त कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त जेम पोर्टल के माध्यम से टैबलेट्स/स्मार्टफोन्स क्रय करने की प्रक्रिया गतिमान है तथा प्राप्त बिड्स के तकनीकी मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना हेतु जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जनपद में नोडल अधिकारियों के दायित्व के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उनका मुख्य कार्य चिन्हित संस्थाओं के लाभार्थियों की सूची समय से संकलित कराना, स्मार्टफोन/टैबलेट्स वितरण की रूपरेखा तैयार करना, यह सुनिश्चित करना कि सम्बन्धित संस्था में सभी पात्र लाभार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण सुगमतापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ एक साथ हो, संस्थाओं में टैबलेट्स/स्मार्टफोन का वितरण प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक की उपस्थिति में कराना तथा शासन द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा।

शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करना, डाटा का सत्यापन, वितरण हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था कराना, पोर्टल पर वितरण सम्बन्धी समस्त कार्यवाहियों का विवरण अंकित किया जाना, वितरण के उपरान्त अवशेष टैबलेट/स्मार्टफोन का उचित रख-रखाव तथा जनपद स्तर के नामित नोडल अधिकारी के साथ निरन्तर समन्वय एवं संवाद बनाये रखने का कार्य किया जायेगा। 

जनपद स्तर के नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के डाटा पोर्टल पर अपलोड हो गये हैं तथा अपलोड हुए डाटा का शिक्षण संस्थान स्तर पर सत्यापन सुनिश्चित कराना, भण्डारण हेतु स्थलों का चयन व उक्त स्थलों पर सीसीटीवी एवं पुलिस गाइड की व्यवस्था और प्राप्त होने वाले टैबलेट/स्मार्टफोन की पोस्ट इंस्पेक्शन कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कराना होगा। योजना के अन्तर्गत उच्च, उच्चतर शिक्षण संस्थानों, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास पैरामेडिकल तथा नर्सिंग आदि के विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण क्रार्यक्रमों के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्रों को लाभ प्राप्त होगा। छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन उनके सम्बन्धित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, संस्थान आदि के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। वितरित कराये जा रहे टैबलेट/स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विकासशील योजनाओं से अवगत कराया जायेगा तथा नवीनतम अपडेट के साथ समय-समय पर नई जानकारी भी साझा की जायेगी। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थान द्वारा फ्लैश मैसेज के माध्यम से छात्रों को कक्षा पाठ्यक्रम आदि की भी जानकारी प्रदान कराई जायेगी तथा छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जायेगी। 

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad