शराब व्यापारियों ने लाभांश बढ़ाने की मांग की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 6, 2021

शराब व्यापारियों ने लाभांश बढ़ाने की मांग की

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ प्रेस वार्ता में बताया प्रदेश के समस्त शराब व्यापारी की मांग लाभांश बढ़ाया जाए व 2022-23 से अंग्रेजी व बीयर का कोटा खत्म किया जाए आने वाले करोना काल की नीति बनाई जाए(शराब कारोबारी पिछले 2 वर्षों मैं अत्यधिक अधिक नुकसान में है)3 वर्षों का नवीनीकरण की मांग करता है जिससे व्यापारी की स्थिति ठीक हो सके शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन(उत्तर प्रदेश) के पदाधिकारियों एवं प्रमुख शराब कारोबारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं प्रेस वार्ता 6 दिसंबर को जनपद लखनऊ के  होटल में संपन्न हुई

जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने बताया व प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल ने वार्तार्ष 2022-23की नीति में प्रदेश सरकार फुटकर शराब व्यापारी का लाभांश बढ़ाए जो कि पिछले 10 वर्षों मैं कम हो गया है अंग्रेजी व बीयर का कोटा खत्म किया जाए उपरोक्त विषय के तहत सरकार द्वारा बुलाए जाने पर 13 नवंबर को माननीय आबकारी आयुक्त व कई आबकारी नीति के अधिकारियों से गन्ना संस्थान में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश के बड़े व्यापारियों ने यही मांग की थी कि लाभांश बढ़ाया जाए अंग्रेजी तथा बीयर का कोटा खत्म किया जाए यदि यह मांगे पूरी नहीं होती है तो नवीनीकरण का प्रतिशत बहुत गिर जाएगा*

Post Top Ad