मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में राज्य/जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त कुल
लगभग पांच हजार पत्रकारों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को सम्मिलित करते हुए
चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित
लखनऊ (मानवी मीडिया)मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में राज्य/जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त कुल लगभग पांच हजार पत्रकारों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को सम्मिलित करते हुए चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। मंत्रिपरिषद ने प्रकरण में भविष्य में किसी भी परिवर्तन/संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी किया है।ज्ञातव्य है कि प्रदेश में राज्य स्तर/जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आम नागरिकों की भांति सरकारी चिकित्सालयों में उपचार की पूर्ण व्यवस्था है। परन्तु पत्रकारों के कार्य प्रकृति जोखिम भरी होने के कारण उनके स्वास्थ्य हेतु उपचार की तात्कालिकता के दृष्टिगत प्राइवेट चिकित्सालयों में मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने की कोई व्यवस्था नहीं है।
प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सामाजिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाना है। इस चिकित्सा सुविधा हेतु राज्य/जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार पात्र होंगे।
प्रदेश के राज्य स्तर/जिला स्तर मान्यता प्राप्त पत्रकारों द्वारा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न मीडिया संस्थानों के माध्यम से कराए जाने, जन सामान्य के बीच जाकर उनकी समस्याओं एवं उनकी कठिनाइयों को सरकार तक पहंुचाने तथा सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को जन सामान्य तक पहुंचाने के कार्य की विशिष्टता के दृष्टिगत, राज्य स्तर/जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत सरकारी चिकित्सालयों के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी उपचार की सुविधा अनुमन्य करायी जाएगी।