नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-नए पोर्टल पर तीन करोड़ लोगोें के आयकर रिटर्न भरने का हवाला देते हुये आयकर विभाग ने आज करदाताओं से आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए यथाशीघ्र रिटर्न भरने की अपील की। विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि तीन दिसंबर तक तीन करोड़ आयकर रिटर्न नये पोर्टल पर भरे गये हैं। प्रतिदिन चार हजार रिटर्न भरे जाने की जानकारी देते हुये कहा कि 31 दिसंबर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि है और लोगों को अंतिम समय के रिटर्न भरने से बचने के लिए यथाशीध्र इसको दाखिल करना चाहिए। विभाग ने कहा कि आधार ओटीपी के माध्यम से ई वेरिफिकेशन कराने की जरूरत है ताकि आईटीआर की प्रोसेसिंग शुरू हो सके। अब तक भरे गये रिटर्न में से 2.69 करोड़ का ई वेरिफिकेशन किया गया है और उनमें से भी 2.28 करोड़ का आधार ओटीपी से वेरिफिकेशन हुआ है।
Post Top Ad
Monday, December 6, 2021
आयकर विभाग,करदाताओं से यथाशीघ्र रिटर्न भरने की अपील
नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-नए पोर्टल पर तीन करोड़ लोगोें के आयकर रिटर्न भरने का हवाला देते हुये आयकर विभाग ने आज करदाताओं से आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए यथाशीघ्र रिटर्न भरने की अपील की। विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि तीन दिसंबर तक तीन करोड़ आयकर रिटर्न नये पोर्टल पर भरे गये हैं। प्रतिदिन चार हजार रिटर्न भरे जाने की जानकारी देते हुये कहा कि 31 दिसंबर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि है और लोगों को अंतिम समय के रिटर्न भरने से बचने के लिए यथाशीध्र इसको दाखिल करना चाहिए। विभाग ने कहा कि आधार ओटीपी के माध्यम से ई वेरिफिकेशन कराने की जरूरत है ताकि आईटीआर की प्रोसेसिंग शुरू हो सके। अब तक भरे गये रिटर्न में से 2.69 करोड़ का ई वेरिफिकेशन किया गया है और उनमें से भी 2.28 करोड़ का आधार ओटीपी से वेरिफिकेशन हुआ है।
Post Top Ad
Author Details
.