लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज "भारत रत्न" डा राजेंद्र प्रसाद के 137वीं जयंती समारोह के अवसर पर केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया तथा रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने जयंती समारोह में कहा कि भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का जीवन और उनके विचार हमेशा देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, विभिन्न भाषाओं के ज्ञानी थे। उनकी सादगी समाज को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में उन्होंने अतुलनीय भूमिका निभाई। सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।'
उल्लेखनीय है कि भारत रत्न डा राजेंद्र प्रसाद की 137वीं जयंती पर डा राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सोसायटी द्वारा आज यहां केजीएमयू के ब्राउन हॉल में "डा राजेंद्र प्रसाद स्मृति समारोह" एवं वृहत स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महापौर लखनऊ संयुक्त भाटिया, कुलपति केजीएमयू, ले० ज० (डा) विपिन पूरी, राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सोसायटी के सदस्यगण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।