अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 8 दिन तक होम क्वारंटीन के निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 3, 2021

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 8 दिन तक होम क्वारंटीन के निर्देश

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ में कोविड-19 के नये वैरिएट के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार डा0 मिलिन्द्ध वर्द्धन, जिला सर्विलान्स अधिकारी एवं  योगेश रघुवंशी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, लखनऊ द्वारा चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय विमानपत्तन लखनऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियांें की आर0टी0पी0सी0आर0 जॉच की जा रही थी एवं सभी कोे 08 दिन तक सख्त होम क्वारंटीन में रहने हेतु निर्देश दिये जा रहे थे। समस्त डोमेस्टिक यात्रियों की आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट एवं वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट देखा जा रहा था तथा सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी तथा 10 प्रतिशत डोमेस्टिक यात्रियों की रैण्डम सैम्पलिंग भी की जा रही थी। 
आज जनपद में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए फोकस्ड सैम्पलिंग के अन्तर्गत राजकीय आयर्वुेद महाविधालय, उदा देवी इण्टर कालेज, मुमताज इण्टर कालेज एवं जनपद के समस्त चिकित्सा विश्वविधालया, संस्थानों एवं मेडिकल कालेज में लगभग 2125 छात्राओं, प्रोफेसर/प्रशिक्षक, कार्यालय स्टाफ, मेस एवं कैनटीन स्टाफ, हास्टल रेजीडेन्ट व स्टाफ की सैम्पलिंग करायी गयी। 
जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा अलीगंज, त्रिवेणीनगर, गढी पीर खॉ, अयोध्यादास, तिलकनगर, रकाबगंज, इस्माइलगंज, चिनहट वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। 

जनपद के इन्दिरानगर, अलीगंज, एन0के0 रोड, चिनहट, रेडक्रास क्षेत्र में 07 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। आज कुल 2460 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 01 घर में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Post Top Ad