बीएचयू में 5 दिनों से हड़ताल पर हैं डॉक्टर्स, ,मरीज़ परेशान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 2, 2021

बीएचयू में 5 दिनों से हड़ताल पर हैं डॉक्टर्स, ,मरीज़ परेशान


वाराणसी (मानवी मीडिया) उच्चतम न्यायालय के द्वारा काउंसलिंग पर रोक लगाए जाने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अस्पताल के रेज़िडेंट डॉक्टर्स अब हड़ताल पर चले गए हैं। ये सभी काउंसलिंग प्रक्रिया बहाल करने की उच्चतम न्यायालय से मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं। ऐसे में बीएचयू अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था चरमरा गयी हैं। इस दौरान रेज़िडेंट इमरजेंसी सेवा में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।

इस हड़ताल के सम्बन्ध में रेज़िडेंट डॉ उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा है। इसकी वजह से अस्पताल की प्रक्रिया में दिक्कत हो रही है और हमारे ऊपर ओर बर्डन पड़ रहा है। ऐसे में हम सीख नहीं पा रहे हैं। हम सभी 130 रेज़िडेंट हैं जो हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल में सिर्फ ओपीडी का बहिष्कार है बाकी सेवाएं हम दे रहे हैं।

उत्कर्ष ने बताया कि हम दो साल से काम कर रहे हैं लेकिन हम सीख पा रहे हैं क्योंकि हमारे ऊपर एक्स्ट्रा बर्डन है जिसकी वजह यहाँ डॉक्टर्स का न होना है। उन्होंने कहा कि जब ओपीडी में हम सेवाएं नहीं दे रहे हैं तो दिक्कत तो होगी ही। हड़ताल को जारी रखने को लेकर बोले की हमारी देशव्यापी संस्था है वो आगे जो भी फैसला करेंगे उसपर हम आगे कार्य करेंगे।



Post Top Ad