लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम27 प्रतिशत बकाया डीए और नई बसों खरीदने जैसी 11 मांगो को लेकर रोडवेज कर्मी 29 दिसंबर 2021को लखनऊ में धरना देंगे।इस सम्बन्ध में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय प्रबंधन समिति की बैठक में धरने के सम्बंध में रणनीति पर विचार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, चारबाग बस स्टेशन स्थित यूनियन भवन में समिति की बैठक का नेर्तत्व कर रहें क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि मांगो को लेकर लखनऊ क्षेत्र के समस्त शाखाओं में एक दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान कर्मचारियों से 29 दिसंबर को प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आवाहन किया जाएगा। बैठक में 27 प्रतिशत बकाया डीए, नई बसें खरीदने और मृतक आश्रित की नियुक्ति करने और 2001 से पूर्व के संविदा चालक व परिचालक को नियमित करने एवं राजकीय रोडवेज बनाने सहित 11 सूत्रीय मांगो पर चर्चा हुई। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एन एन पांडे,वाशिम सिद्धिकी, सत्य प्रकाश सोनकर,शीतल प्रसाद,विजय कुमार, रवीरस्तोगी, गुरमीतसिंह, अशोक कुमार, नेमसिंह,आदि कर्मचारी मैजूद रहें।