लखनऊः (मानवी मीडिया)प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदायों (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) से सम्बंधित छात्र/छात्राओं के लिए वर्ष 2021-22 हेतु नेशनल स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 तक बढ़ा दी गयी है। पात्र छात्र नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के अन्तर्गत छात्रवृत्तियों का लाभ लेने के लिए पात्र छात्र आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट मैट्रिक नवीन ऑनलाइन आवेदनों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जाने की अनिवार्यता वर्ष 2021-22 के लिए समाप्त कर दी गयी है। छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाइट ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद या मोबाईल एप छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच ;छैच्द्ध पर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अल्पसंख्यक छात्र केवल वही बैंक खाता और विवरण पोर्टल पर दें जो सक्रिय हों अथवा बैंक के निर्देशों के अनुसार हों, जिससे छात्रवृत्ति के भुगतान में कोई दिक्कत न आ सके।
इस संबन्ध में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद अथवा टोल फ्री नं0 1800-11-2001 के माध्यम से अथवा अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।