सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन विभिन्न खेलो की प्रतियोगितायें की गई आयोजित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 26, 2021

सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन विभिन्न खेलो की प्रतियोगितायें की गई आयोजित


लखनऊ (मानवी मीडिया)भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन विभिन्न खेलो की प्रतियोगितायें आयोजित की जा गई। जिस क्रम में आज बालीबाल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का शुभारम्भ आर० एस० ओ०, के0डी0 सिंह स्टेडियम लखनऊ आजय कुमार सेठी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ी ही अनुशान का प्रतीक स्तम्भ होता है। सिर्फ खेल के माध्यम से ही बच्चों का सर्वागीण विकास सम्भव है।

उप क्रीडाधिकारी साधना सिंह ने बताया की बालक वर्ग में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया वहीं बालिका वर्ग में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया पहला प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल  मैच बालक इन्दिरा नगर  C- ब्लाक इंदिरा नगर बनाम बी०टी० लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें इरम कॉलेज इन्दिरानगर लखनऊ में सीधे सेटों में 25-15, 25-18 से सेमी फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

वही दूसरे क्वाटर फाइनल में के0डी0 सिंह स्टेडियम लखनऊ बनाम के० के० सी० लखनऊ, के मध्य खेला गया जिसमें के० डी० सिंह  ने केकेसी को 25-17, 25-15 से प्राणित किय।

वही दूसरी तरफ अभय उपाध्याय निखिल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा ने बताया कि क्रिकेट खेल प्रेतयोगिता मे 16 टीम शामिल है आज 6 टीमों के मैच सम्पन्न हुए जिसमे पहला मैच ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम विजेता रही। दूसरे मैच मे केंट 1 की टीम विजेता रही और तीसरे मैच मे टीम पम्मी 11 मैच विजेता हुई। वही चौक स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें दो मैच बालकों की टीमें सिटी क्लब बनाम आर ए बॉयज  के बीच मैच हुआ जिसमें ए बॉयज 4-0 जीत हुई और दूसरी टीम मिलियन फुटबॉल क्लब बनाम एलडीए (ए) मैच हुआ जिसमें एलडी(ए)1-0से जीत हुआ ।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से  महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा मानवेंद्र प्रताप सिंह,कलारीपयट्टू प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग, कार्यक्रम प्रभारी अमित त्रिपाठी, अभय सिंह वैभव सिंह व उपाध्यक्ष हर्ष शुक्ला मोनू संजय शुक्ला अविनाश यादव महामंत्री अभिषेक गुप्ता मंत्री अतुल सिंह अभिषेक श्रीवास्तव सचिन सोनकर आशुतोष तिवारी सोशल मीडिया प्रभारी सचिन मिश्रा व मंडल अध्यक्ष ईशान निगम दिव्यांश गोयल तुषार मिश्रा व आनंद तिवारी चेतन तिवारी विराज दीक्षित विभव खरे एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Post Top Ad