हैदराबाद (मानवी मीडिया)-दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। 23 साल के आरोपी को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने बुधवार को पकड़ा। उसे मुंबई लाया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामनागेश अकुबाथिनी है। उसने IIT हैदराबाद से बीटेक किया है और पेशे से इंजीनियर है। वो कुछ समय पहले तक फूड डिलीवरी एप के लिए काम करता था।
बता दें कि पाकिस्तान के साथ हार के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया था, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने इसे धार्मिक एंगल दिया और मोहम्मद शमी को टारगेट करने लगे। ऐसे नफरती लोगों को विराट कोहली ने कड़ा जवाब दिया था और कहा था कि उनके लिए टीम एक परिवार की तरह है, साथ ही कोहली ने कहा था कि वो मोहम्मद शमी के साथ पूरी तरह खड़े हैं। कोहली के इस ट्वीट के बाद ही ये आरोपी भड़क गया और इसने ट्विटर पर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी दे दी। मामला बढ़ता देख उसने बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने भी सख्ती दिखाई थी। उन्होंने कहा था- कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं, जिनमें विराट की 9 महीने की बेटी से बलात्कार की धमकियां दी गईं। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को इस पर कार्रवाई करना चाहिए। स्वाति ने दिल्ली पुलिस से FIR की जानकारी मांगी थी