रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय दौरे शुक्रवार को आएंगे लखनऊ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 11, 2021

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय दौरे शुक्रवार को आएंगे लखनऊ

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच रहे हैं। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद वहां से सीधे 05, कालिदास मार्ग के लिए प्रस्थान करेंगें वहां पहुंचकर 11:00 बजे से उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत अपराह्न बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां 4:00 बजे पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनावरण समारोह के उपरांत सायं 5:05 पर वहां से चलकर सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी पहुंचेंगे और 05:30 बजे "द सेंट्रम" का उद्घाटन करेंगे। सायं 06:20 पर वहां से दिलकुशा आवास के लिए वापसी करेंगे और वहां रुकेंगे।

शनिवार 13 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे दिलकुशा आवास से कानपुर रोड के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11:30 कानपुर रोड स्थित पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वहां से अपराह्न 1:30 बजे दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे। आवास से पुनः 03:45 अपराह्न चलकर 4:00 बजे से सिटी मोंटसरी स्कूल  गोमती नगर विस्तार शाखा के ऑडिटोरियम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।शाम 5:05 पर वहां से चलकर रुचि खंड -1, शारदा नगर जाएंगे और 05: 30 मिनट पर सेंट जोसेफ स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के उपरांत सायं 06:20 पर वहां से चलकर वापस दिलकुशा आवास पहुंचेंगे।

रविवार 14 नवंबर को प्रातः 11:15 बजे दिलकुशा आवास से चलकर 11:30 बजे पूर्व सैनिक कल्याण निगम परिसर तेलीबाग पहुंचेंगे जहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे। अपराह्न 01:05 बजे वहां से दिलकुशा आवास जाएंगे और फिर अपराह्न 2:45 पर वहां से कृष्णा नगर कानपुर रोड स्थित उत्तम लॉन के लिए प्रस्थान करेंगे और "ब्राह्मण परिवार" के 16वे स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सायं 4:05 पर बजे वहां से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 04:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Post Top Ad