लखनऊ (मानवी मीडिया) UPS कुरौली क्षेत्र सरोजनी नगर लखनऊ में पुस्तकालय का उद्घाटन मण्डलायुक्त रंजन कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने प्रोजेक्ट 21A फाउन्डेशन द्वारा विद्यालय में पुस्तके एवं पुस्तक रैक भेट की। संस्था के फाउनडर शोभित श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था आर्टीकल-21 से प्रेरित है जिसमें शिक्षा के अधिकार का वर्णन है।
मण्डलायुक्त रंजन कुमार द्वारा पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला गया बच्चों से प्रतिदिन पुस्तके पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंन शिक्षकों को भी शिक्षण में रूचि पैदा करने व प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा के आधार से वंचित तथा आर्थिक रूप से असक्षम परिवार के बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने हेतु विदेश में अध्ययनरत भारतीय मूल के शोभित श्रीवास्तव द्वारा भारतीय संविधान में वर्णित अनुच्छेद 21A से प्रेरित होकर एक अनूठी पहल का आरंभ किया गया, जिसमें एक विद्यार्थी अपनी पुस्तकों से सिर्फ अपना ही अज्ञान रूपी अंधकार दूर नहीं करेगा, साथ ही साथ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण में योगदान देगा। इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु इनके द्वारा प्रोजेक्ट 21A नामक संस्था की स्थापना की गई जिसके अंतर्गत विद्यालयों में ऐसे पुस्तकालय बनाए जाएंगे जिसमें बच्चों द्वारा काम में ली गई पुस्तकों को पुनः प्रयोग में लिया जा सके। इसी श्रंखला में लखनऊ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरौनी मैं एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त रंजन कुमार थे।
इस अवसर पर पी0एन0 सिंह ए0डी0 बेसिक लखनऊ मण्डल, शिवनन्दन सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर एवं वीरेन्द्र स्वरूप शिक्षण संस्थान की प्रधाना अध्यापिका पूजा लाल चन्दानी एवं अनीश लाल चन्दानी, विद्यालय के प्र0अ0 निर्मला कुमारी रावत एवं शिक्षकों में प्रदीप पाण्डे, नवनीत कुमार गुप्ता, अजीत सिंह, रेनू सिंह, संजू सिंह, नीता देवी, लक्ष्मी दीक्षित, ऊषा, सरोज पाल, पूनम देवी उपस्थित रहे।