फिरोजाबाद (मानवी मीडिया)फिरोजाबाद के थाना नारखी ने झूठी लूट और बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने वाले दो लोगो को भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशन में चलाये जा वाँछित अभियुक्त की धर पकड़ अभियान में नारखी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
राजेश व मंजू देवी से माल बरामद कर गिरफ्तार किया,भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वाँछित अभियुक्त राजेश निवासी खुशालपुर थाना बरहन जनपद आगरा व अभियुक्ता मंजू देवी पत्नी राजेश निवासी खेरिया कला थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को भदेवा मार्ग एटा टूण्डला रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा
बताते चलें थाना नारखी के सुनील चौहान निवासी राजमल फिरोजाबाद को षडयन्त्र के तहत फोन पर मीठी-माठी बाते कर प्रेम जाल मे फँसाकर मंजू देवी नें उसायनी चौराहे पर बुलाया व अपने पती राजेश के साथ मिलकर सुनील की मोटर साइकिल व 7600 रु लूट लिए तथा मारपीट कर भगा दिया, मोटरसाइकिल के बदले 4 लाख रुपयों की माँग की,साथ ही सुनील को झूठे बलात्कार के मुकदमें में फसाने की धमकी दी
सुनील नें थाने पर आकर 20 नवंबर को तहरीर दी,तहरीर देने के मात्र 12 घंटे के भीतर कडी मसक्कत के बाद मंजू व राजेश को गिरफ्तार कर लिया
मंजू व राजेश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व पहचान पत्र व हेल्थ कार्ड व पेन कार्ड और 570 रुपये बरामद कर लिये हैगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार,अमित तोमर चौकी प्रभारी नगला बीच,रनवीर सिंह,रजनेश पाल,सत्यभान सिहं आदि टीम में शामिल रहे
जेपी सिंह