लखनऊ (मानवी मीडिया)*लखीमपुर: किसान रेगन की हत्या का मामला* डेढ़ साल बाद भी खुलासा नहीं हो सका, घर वापस जाते समय शूटर्स ने हत्या की थी, अबतक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस,हत्या के बाद दहशत में जी रहा परिवार,पलिया क्षेत्र का रहने वाला था मृतक किसान
- *लखनऊ: सपा छात्रसभा के नेता व कार्यकर्ता रोके गए* राजभवन जाने के दौरान पुलिस ने रोका, पुलिस और नेताओं, कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, परीक्षाएं रद्द होने से नाराज कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
- *कौशांबी: UPTET पेपर लीक का मामले को लेकर प्रदर्शन*, सपा कार्यकर्ताओं का मंझनपुर मुख्यालय में प्रदर्शन, हम15 दिनों में दोबारा परीक्षा कराने को लेकर प्रदर्शन, सपाइयों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन, छात्रों को यात्रा के लिए 5 हजार खर्च देने की मांग।
- *लखनऊ: अखिलेश यादव का 1 दिसंबर से बुंदेलखंड दौरा* 1 दिसंबर को विजय रथ लेकर जाएंगे अखिलेश, बांदा से महोबा विजय रथ लेकर जाएंगे अखिलेश, 2 दिसंबर को ललितपुर में जनसभा करेंगे अखिलेश, 3 दिसंबर को विजय रथ लेकर झांसी जाएंगे अखिलेश, रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे अखिलेश।
- *लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अमीनाबाद पुलिस को मिली सफलता* इंस्पेक्टर अमीनाबाद सूर्यबली पांडेय के नेतृव में पुलिस टीम ने ईरानी गैंग के चार टप्पेबाजो को किया गिरफ्तार। नकदी, जेवरात, असलहा बरामद। शहर की करीब एक दर्जन घटनाओं का हुआ खुलासा।
- *गोरखपुर: डीजे को चलाने को लेकर हुए विवाद में हत्या* घराती और बराती में डीजे को लेकर विवाद, बारातियों ने युवकों ने की पीट-पीटकर हत्या, राहुल नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या, नाराज परिजनों ने बालापर के पास लगाया जाम, गोरखनाथ के रिमझीम मैरिज हॉल का मामला।
- *उन्नाव: गंगा पुल का फूटपाथ बुरी तरह से टूटा* पैदल और साइकिल से चलने वालों को परेशानी, स्लैब टूटने से फुटपाथ पर कई फीट चौड़ा गड्ढा, जाजमऊ स्थित पुराने गंगापुल का मामला।
- *लखनऊ: बिना नंबर प्लेट ई रिक्शा चलाने वालों की अब खैर नहीं* फिर चला ई रिक्शा नंबर प्लेट अभियान। थाना अमीनाबाद के अंतर्गत चलाया जा रहा है ई-रिक्शा नंबर प्लेट अभियान। बिना नंबर प्लेट ई रिक्शा चला रहे चालकों के नंबर प्लेट लगाने की दी जा रही है सलाह। ई रिक्शा चलको की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं उनको को रोककर नंबर प्लेट लगाने लिए कहा। बिना चालान किए नंबर प्लेट लगाकर पुलिस ने छोड़े ई रिक्शा।
- *UP TET के सम्बंध में सरकार के कहने पर कुछ एक मीडिया संस्थान द्वारा 26 दिसंबर को परीक्षा की नई तिथि घोषित किये जाने का समाचार चलाया जा रहा है* पर सच्चाई यह है कि इस सम्बंध में सूचनार्थ है कि UP TET की नई परीक्षा तिथि का अभी तक यूपी सरकार ने कोई निर्णय नही लिया है।
- *दिल्ली: SC का केंद्र से सवाल* क्या दिल्ली में कंस्ट्रक्शन बैन के बावजूद सेंट्रल विस्टा पर चल रहा काम?
- *आगरा: 164 दिन बाद खुली ताजमहल की टिकट विंडो* ऑनलाइन टिकट बुक कराने में हो रही थी परेशानी, पर्यटकों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे लपके, 1 दिसंबर से खुलेंगी अन्य स्मारकों की टिकट विंडो।
- *दिल्ली: कोरोना से होने वाली मौतों का मामला* परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग मामला, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आश्वासन दिया, "2 हफ्ते में ऑनलाईन पोर्टल की व्यवस्था होगी"- *केंद्र*, सुप्रीम कोर्ट मामले की 6 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
- *शिक्षकों, कर्मचारियों की लखनऊ में 30 नवंबर को महारैली*, डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में जुटेंगे लाखों शिक्षक, कर्मचारी, कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनर्स अधिकार मंच के अध्यक्ष हैं डॉ दिनेश, पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों के समर्थन में महारैली।
- *रायबरेली: नाबालिग से रेप का मामला* 4 दिन से पीड़िता को पुलिस बुला रही थाने, आरोपी के हिरासत में होने के बाद भी नहीं भेजा जेल, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र की घटना।
- *गोरखपुर: झंगहा के जददुपुर में डबल मर्डर का मामला* दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई थी हत्या, चाचा भतीजे की गोली मारकर हुई थी हत्या, मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SSP ने गिरफ्तारी के लिए लगाई थी 5 टीम।
- *सरकार ने यह कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी* सरकार को ये बताना चाहिए कि जिस समय किसानों ने ये आंदोलन छेड़ा था तब भाजपा का क्या रुख था और आज जब भाजपा ने क़ानून वापस ले लिया है तो ये किसानों के हक़ में कैसे हो गया?। 700 किसानों की मौत हुई उनके परिवारों की मदद कौन करेगा? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो 25 लाख रुपए से उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा। उ.प्र. की जनता को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए। अगली बार जनता योग्य सरकार चुनेगी: *सपा प्रमुख अखिलेश यादव*
- *लोकसभा को* कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।
- *दिल्ली : यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड में शराब से मौत मामला* कच्ची शराब से हुई मौत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में वकील हरिनाथ ने दाखिल की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकारों को जारी किया नोटिस, याचिका में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग।
- *सीतापुर: प्रधान प्रतिनिधि ने दलित युवक को पीटा* चोरी के आरोप में कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा, कपड़े उतरवाकर गांव में निवस्त्र ही घुमाया, प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई का वीडियो पर वायरल, मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभा का मामला।
- *आगरा: यूपीटेट परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला* सपाइयों ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक क्षति के 5-5 हजार की आर्थिक मदद मिले, बसों में निशुल्क यात्रा करने की सरकार से रखी मांग।
- *बुलंदशहर: यूपी पुलिस की दो बेटियों को कबड्डी में गोल्ड* दिन में ड्यूटी, रात में खेल की प्रैक्टिस करती थीं, सिपाही आशा, सोनिका नागर को मिला गोल्ड मेडल, दोनों को स्टेट लेवल टूर्नामेंट में मिला गोल्ड। आशा और सोनिका नागर ने लोगों से अपील की, बेटियों को कुछ करने का मौका मिलना चाहिए।
- *ग्रेटर नोएडा: ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा* 6 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले में 8 चोर फरार,पुलिस की तलाश जारी, 9 हजार रुपये, तमंचे चाकू,दो गाड़ी उपकरण बरामद, दादरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- *संभल: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार,* गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित, गिरफ्तार बदमाश से अवैध तमंचा,कार बरामद, बदमाश पर पुलिस पर फायरिंग का भी आरोप, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था आरोपी गिरफ्तार, थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र का मामला।
- *जौनपुर: SUCI के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन,* किसानों के समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, खाद्य पानी न मिलने का लगाया आरोप, बिजली बिल 2021 वापस लेने की किया मांग, जौनपुर के बदलापुर तहसील का मामला।
- *नोएडा: नोएडा प्राधिकरण पर किसानों हंगामा* प्रदर्शन, प्राधिकरण का काम काज पूरी तरह किया ठप, किसी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दे रहे किसान, दफ्तर के बाहर ही गाय भैसों को बांधना किया शुरू, पिछले 90 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन।
- *बरेली: महिला के साथ दरिंदगी का मामला* पुलिस ने आरोपी ताहिर अली को किया गिरफ्तार, 2 फरार, पुरानी रंजिश के चलते की थी दरिंदगी, सीबीगंज थाना के बंडीया बाजार का था मामला।
- *चंदौली: मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,* सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी, सिलेंडर में हो रहे रिसाव के चलते लगी आग, मौके पर मौजूद, ग्रामीणों ने आग को बुझाया, इलिया के परिषदीय विद्यालय भुड़कुड़ा का मामला।
- *भदोही: 5 हजार का इनामी तमंचा सहित गिरफ्तार* क्राइम ब्रांच और गोपीगंज पुलिस ने पकड़ा, लूट, चोरी के मामलों में चल रहा था फरार,गोपीगंज के सराय जगदीश से हुई गिरफ्तारी।
- *सीतापुर: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव*, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,अटरिया के धारानगर नीलगांव का मामला।
- *मथुरा: वृंदावन में 3 विदेशी महिलाओं में कोरोना की पुष्टि* एक युवक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मथुरा में हड़कंप, संपर्क में आने वाले 44 लोगों के सैंपल भेजे गए-महिला टूरिस्ट वीजा पर 7 दिन के लिए मथुरा आई, संपर्क में आए 3 और लोगों में कोरोना की पुष्टि।
- *गाजियाबाद: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर एक्सप्रेसवे पर बैठक हुई*, राकेश टिकैत-दिल्ली पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, दोनो के बीच गाज़ीपुर बॉर्डर पर मीटिंग की गई, किसान दिल्ली की तरफ मार्च तो नहीं करेंगे-पुलिस, 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक।
- *सोनभद्र: महिला कार्यकत्री ने सीएचसी परिसर में किया प्रदर्शन* एनएम संघ की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, मानदेय पूरा ना मिलने को लेकर किया प्रदर्शन, महीने में कोई भी छुट्टी ना मिलने का आरोप, दुध्धी सीएचसी से जुड़ी एनएम कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन।
- *मथुरा: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट* विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, वृंदावन में 3 विदेशी महिला,पुरुष में कोरोना की पुष्टि , 3 महिलाएं और 1 पुरुष कोराना पॉजिटिव निकले, संपर्क में आए 44 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, महिला टूरिस्ट वीजा पर 7 दिन के लिए वृंदावन आई थी, संपर्क में आए 3 लोगों में और कोरोना की पुष्टि हुई, नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा।
- *सहारनपुर: रामपुर मनिहारान के जंदहेड़ा समसपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री*, मंत्री सुरेश राणा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत , किसान ट्रैक्टर रैली को सम्बोधित करेंगे सुरेश राणा, हमपूर्व सांसद स्व.नकली सिंह के आवास से निकालेगी रैली, हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे सुरेश राणा, हसनपुर चौक पर रैली का समापन किया जाएगा
- *वसूली केस; जस्टिस चांदीवाल आयोग के सामने कल पेश होंगे* महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख
- *आगरा: मोहब्बत में चलती ट्रेन से कूदकर प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या का प्रयास* दोनों ने एक दूसरे के दुपट्टे से बांध कर चलती ट्रेन से कूदे, रेलवे ट्रेक आउटर पर मिले प्रेमी जोड़े देख पुलिस को दी सूचना, प्रेमी जोड़े की हालत बताई जा रही है गम्भीर, ट्रेन से कूदने से पहले प्रेमी जोड़े ने खाया था विषाक्त पदार्थ, मौके पर पहुची पुलिस ने प्रेमी जोड़े इलाज के लिए भेजा, तालाशी पर युवक कागरोल ओर युवती राजस्थान के बसई नबाब निवासी के रूप हुई पहचान, सैया पुलिस ने आगरा जीआरपी ओर आरपीएफ को दी सूचना, थाना सैया क्षेत्र के जाजयु रेलवे स्टेशन के आउटर का मामला।
- *दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री ने सोमवार को संसद में कहा* कि केंद्र सरकार बिटकॉइन लेनदेन पर कोई डेटा एकत्र नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा कि देश में बिटकॉइन को मुद्रा के रूप में मान्यता देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत सरकार बिटकॉइन लेनदेन पर बिल्कुल डेटा एकत्र नहीं करती है।
*हर तीसरी लड़की 15-16 साल की उम्र में बन रही मांM*
नेशनल हेल्थ सर्वे में राजस्थान की भयावह हकीकत भी सामने आई है और वो ही यहां पर पर बेटियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में स्थिति अभी भी खराब है। यहीं नहीं बल्कि औसतन हर तीसरी बेटी 15 से 16 साल की उम्र में मां बन रही है। Rajasthan sex ratio increased in National Family Health Survey 5 report
*परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट रद्द*
आपको बता दें कि अनिल देशमुख भ्रष्टाचार मामले में ही चांदीवाल आयोग का गठन किया गया है। एक सदस्यीय पैनल ने परमबीर सिंह के खिलाफ जमानती वॉरंट को रद्द करते हुए ये आदेश भी दिया है कि वो मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 हजार रुपए की राशि जमा कराएं, क्योंकि वो वॉरंट जारी होने के एक हफ्ते के अंदर आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए।