हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिकार क्षेत्र के विस्तार की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 24, 2021

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिकार क्षेत्र के विस्तार की मांग

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के अवध बार एसोसिएशन (एबीए) ने जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के मद्देनजर इस पीठ के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के विस्तार की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। रिपोर्ट में बरेली और मुरादाबाद संभाग को उच्च न्यायालय की लखनऊ सीट से जोड़ने की सिफारिश की गई है।

एबीए ने यह भी मांग की है कि राज्य की राजधानी के साथ निकटता के कारण कानपुर, बस्ती, आजमगढ़ और कानपुर डिवीजनों को लखनऊ बेंच से जोड़ा जाए। एबीए प्रस्ताव केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू के बारे में मीडिया रिपोटरें के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार आगरा में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक पीठ की स्थापना पर विचार कर रही है।

एबीए के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री किरण रिजिजू से मिलकर लखनऊ पीठ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार की अपनी मांग पर जोर देगा।

Post Top Ad