लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने फर्रुखाबाद जनपद की सभी विधानसभाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अखिलेश यादव के नाम, काम व बेदाग छवि के बल पर समाजवादी पार्टी यूपी में बहुमत की सरकार बनाएगी। संपर्क, संवाद, सहयोग, सहायता व सब आएं, सबको स्थान और सबको सम्मान के मंत्र के साथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यह लक्ष्य हासिल करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
नंदा ने विधानसभावार विधानसभा अध्यक्ष, महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, विधान सभा के सभी सेक्टर प्रभारी से चर्चा की। साथ ही सभी को घरों पर समाजवादी झंडा लगाने व सिर पर लाल टोपी लगाकर गर्व से लोगों को सपा शासन काल में किए विकास कार्यो को बताने को भी कहा। उन्होंने सभी को एकजुट होकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी ने कोई एक भी वादा पूरा नहीं किया। सिर्फ इन लोगों ने सपा शासन के दौरान हुए विकास कार्यो को अपना बताया, उनका नाम बदला इससे ज्यादा कुछ नही किया। हां, ये जरूर किया कि लोगों को दाने-दाने को मोहताज कर दिया। बेरोजगार कर दिया। दवा, ऑक्सीजन के साथ- साथ अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए लोगों को गिड़गिड़ाना पड़ा। संवेदनहीन बीजेपी ने अंतिम संस्कार के लिए लोगों को सिफारिश कराने व शवदाह के लिए लकड़ियों के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर कर दिया। ये बीजेपी की झूठी सरकार जीत के लिए किसी भी नीचे स्तर तक जा सकती है।
इस अवसर पर युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी, महासचिव मंदीप यादव, शेखर यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।