लखनऊ (मानवी मीडिया)देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस से लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ में शुरू करेगी महंगाई के विरुद्ध, ‘‘भाजपा भगाओ मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’ एवं आयोजित करेगी "नुक्कड़ सभा"
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर एवं कांग्रेस पार्टी की *राष्ट्रीय महासचिव व उ०प्र० प्रभारी प्रियंका गांधी एवं उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर महंगाई के विरुद्ध उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’ के आयोजन को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं अध्यक्ष(दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डीपी ने कैम्पबेल रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर तैयारी बैठक का आयोजन किया जिसमें महानगर कांग्रेस कमेटी,लखनऊ के सभी उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, एवं वार्ड कमेटियों के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।
लखनऊ महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित तैयारी बैठक का जायजा लेते हुए प्रदेश सचिव व लखनऊ प्रभारी रमेश शुक्ल ने सभी पदाधिकारियों को पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुट जाने का निर्देश दिया एवं साथ-ही-साथ भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं जन विरोधी कार्यो तथा चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नियत के कारण देश-प्रदेश को हो रही आर्थिक हानि से जन-जन को बताने की अपील की।दोनों अध्यक्ष ने तैयारी बैठक में अपने संबोधन में कहा कि मंहगाई चरम पर है, खाद्य पदार्थो जैसे सब्जियां, तेल, राशन, इत्यादि सभी ऐतिहासिक रिकार्ड स्तर पर मंहगें हैं, तो डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है। डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण मंहगाई आसमान पर है। कृषि उपकरण, कीटनाशक, खाद, बीज, पानी सभी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने कृषि लागत कई गुना बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे मंहगी है। ईंट, सीमेंट, सरिया, आदि घर बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ने से भी लोग परेशान हैं। मंहगाई का रिकार्ड बना चुकी मोदी, योगी सरकार की गरीब एवं आमजनों के प्रति संवेदनहीन हैं। इसलिए पदयात्रा के माध्यम से महंगाई के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर सरकार पर महंगाई पर रोक लगाने एवं जन विरोधी नीतियों में परिवर्तन करने की अपील की जाएगी।