लखनऊ ::मातृत्व सुरक्षित अभियान का सीएमओ ने किया निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 9, 2021

लखनऊ ::मातृत्व सुरक्षित अभियान का सीएमओ ने किया निरीक्षण


 लखनऊ (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के अन्तर्गत डा0 मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद एवं माल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री योगेश चन्द्र रघुवंशी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, लखनऊ भी उपस्थित थे। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सको द्वारा देखा जा रहा था तथा सभी जॉचे करायी जा रही थी। चिकित्सा अधीक्षिको को निर्देेशित किया गया कि समस्त लाभार्थियों एवं आशाओं को समय पर 

शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। 

उक्त चिकित्सा इकाइयों पर कोविड वैक्सीनेशन के व्यापक रूप से कराये जाने हेतु उप जिलाधिकारी मलिहाबाद एवं डा0 के0पी0 त्रिपाठी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सामु0स्वा0केन्द्र मलिहाबाद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माल, लखनऊ में तहसीलदार मलिहाबाद एवं  विष्णु यादव, डी0सी0पी0एम0 द्वारा उपस्थित रहकर माइक्रोप्लान तैयार कराया जा रहा था। चिकित्सा अधीक्षिको को निर्देशित किया गया कि अपने सार्वजनिक बाजारों, धार्मिक स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाए एवं जिन स्थलों/ग्रामों में उक्त दिवस को टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हो गया हो, वहॉ की टीम को अन्य स्थल/ग्राम के कोविड टीकाकरण सत्र पर भेज दिया जाए। 

जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा अम्बेडकर नगर, यदुनाथ सान्याल,  राजाजीपुरम, आलमनगर, त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज, खरिका-प्रथम, इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। 

 जनपद के सिल्वर जुबली, ऐशबाग, टूडियागंज, अलीगंज, इन्दिरानगर, मलिहाबाद, नगराम, एन0के0 रोड, आलमबाग, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, रेडक्रास, आदि क्षेत्र में 26 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। 

आज कुल 5421 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 11 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Post Top Ad