लखनऊः( मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति की बैठक ऑनलाइन सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यपाल के समक्ष संग्रहालय के निदेशक पद की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव, संग्रहपाल पद पर प्रोन्नति हेतु विभागीय चयन समिति के गठन हेतु प्रस्ताव, आजाद गैलरी की डिजाइन, सीधी भर्ती से रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।बैठक में राज्यपाल ने संग्रहालय में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु समस्त प्रक्रियाएं पूर्णतः पारदर्शी एवं ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए तथा इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया। इस अवसर पर समिति द्वारा राज्यपाल के समक्ष आजाद गैलरी की संशोधित डिजाइन के वीडियों का प्रदर्शन भी किया गया। बैठक में इलाहाबाद संग्रहालय समिति और कार्यकारिणी समिति के सदस्य-सचिव, कुलपति एवं प्रभारी निदेशक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह एवं सदस्य प्रो0 विभा तिवारी वाराणसी, प्रो0 योगेशवर तिवारी प्रयागराज, संजय गोयल (आयुक्त प्रयागराज मण्डल) प्रयागराज, डा0 नाज रिजवी-दिल्ली, निशान्त उपाध्याय प्रयागराज, प्रो0 पीयूष भार्गव लखनऊ, चेतन जैन (वित्तीय सलाहकार, भारत सरकार) दिल्ली, प्रो0 यू0सी0 चटट्ोपाध्याय, डॉ0 बी.बी. खरबड़े तथा डॉ0 ए.के. सिंह सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े रहे।
Post Top Ad
Tuesday, November 30, 2021
राज्यपाल की अध्यक्षता में इलाहाबाद संग्रहालय समिति की बैठक सम्पन्न
लखनऊः( मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति की बैठक ऑनलाइन सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यपाल के समक्ष संग्रहालय के निदेशक पद की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव, संग्रहपाल पद पर प्रोन्नति हेतु विभागीय चयन समिति के गठन हेतु प्रस्ताव, आजाद गैलरी की डिजाइन, सीधी भर्ती से रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।बैठक में राज्यपाल ने संग्रहालय में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु समस्त प्रक्रियाएं पूर्णतः पारदर्शी एवं ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए तथा इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया। इस अवसर पर समिति द्वारा राज्यपाल के समक्ष आजाद गैलरी की संशोधित डिजाइन के वीडियों का प्रदर्शन भी किया गया। बैठक में इलाहाबाद संग्रहालय समिति और कार्यकारिणी समिति के सदस्य-सचिव, कुलपति एवं प्रभारी निदेशक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह एवं सदस्य प्रो0 विभा तिवारी वाराणसी, प्रो0 योगेशवर तिवारी प्रयागराज, संजय गोयल (आयुक्त प्रयागराज मण्डल) प्रयागराज, डा0 नाज रिजवी-दिल्ली, निशान्त उपाध्याय प्रयागराज, प्रो0 पीयूष भार्गव लखनऊ, चेतन जैन (वित्तीय सलाहकार, भारत सरकार) दिल्ली, प्रो0 यू0सी0 चटट्ोपाध्याय, डॉ0 बी.बी. खरबड़े तथा डॉ0 ए.के. सिंह सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े रहे।
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.