कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत घर-घर दस्तक अभियान का निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 23, 2021

कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत घर-घर दस्तक अभियान का निरीक्षण

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत घर-घर दस्तक अभियान का निरीक्षण डा0 मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ, डा0 एम0के0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रतिरक्षण) लखनऊ,  योगेश रघुवंशी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, लखनऊ एवं अधीक्षिका, नगरीय सामु0स्वा0केन्द्र सिल्वर जुबली, लखनऊ के द्वारा नगरीय सामु0स्वा0केन्द्र सिल्वर जुबली, लखनऊ के अन्तर्गत जवाहर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
आज जीका वायरस रोगियों के क्षेत्रान्तर्गत नग0सामु0स्वा0केन्द्र रेडक्रास, लखनऊ की टीम द्वारा सफदलबाग/कुर्मी टोला क्षेत्र में कुल 18 टीमों द्वारा 479 घरों में 2508 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया। नग0सामु0स्वा0केन्द्र चन्दरनगर, आलमबाग, लखनऊ की टीम द्वारा एल0डी0ए0 कालोनी क्षेत्र में कुल 12 टीमों के माध्यम से द्वारा 152 घरों में 755 व्यक्तियों का सर्वेक्षण एवं 01 व्यक्ति का सैम्पल लिया गया तथा आजादनगर क्षेत्र में कुल 11 टीमों के माध्यम से द्वारा 131 घरों में 653 व्यक्तियों का सर्वेक्षण एवं 01 व्यक्ति का सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पल के0जी0एम0यू0 लखनऊ को भेजे गये। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा एण्टी लार्वा का छिडकाव तथा नगर निगम की टीम द्वारा फांगिग का कार्य कराया गया। आज उपरोक्त केसो के करीबी एवं सम्पर्क में आये 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 

जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा बाबू कुंज बिहारी, विधावती, राजीव गॉधी-प्रथम, इन्दिरा प्रियदर्शनी, राजाजीपुरम, बालागंज, जानकीपुरम-प्रथम, शंकरपुरवा-द्वितीय वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। 

जनपद के इन्दिरानगर, अलीगंज, एन0के0 रोड, टूडियागंज, चन्दरनगर, सिल्वर जुबली, रेडक्रास, बी0के0टी0, गोसाईगंज, सरोजनीनगर क्षेत्र में 11 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। 

आज कुल 4084 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 01 घर में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Post Top Ad