➡️ लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️दिल्ली- मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति यूपी सरकार को सौंपी जाएगी,मूर्ती को आज यूपी सरकार को सौंपेंगी केंद्र सरकार,मूर्ति को वाराणसी में फिर से स्थापित किया जाएगा,केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी इस मूर्ति को सौंपेंगे,यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा मूर्ति को रिसीव करेंगे,चोरी होकर कनाडा पहुंची मूर्ति भारत वापस आई,मूर्ति को सड़क मार्ग से वाराणसी ले जाया जाएगा,दिल्ली से वाराणसी तक मूर्ति की शोभा यात्रा निकलेगी।
➡️लखनऊ- सचिवालय में महिला कर्मी से अश्लीलता का मामला,आरोपी अनु सचिव इच्छाराम यादव गिरफ्तार,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव है इच्छाराम,महिला की शिकायत पर मुकदमा हुआ था दर्ज,हुसैनगंज थाने में 29 अक्टूबर को FIR दर्ज हुई थी,संविदा कर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे,अश्लील हरकत करने का वीडियो भी किया वायरल,पीड़िता 2013 से संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर है,बापू भवन सचिवालय में बैठते हैं इच्छाराम यादव,पुलिस कमीश्नर डीके ठाकुर ने लिया मामले का संज्ञान,CP के निर्देश के बाद आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
➡️लखनऊ- कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से प्रस्तावों को मंजूरी,उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना को मंजूरी मिली,देश-विदेश में बसे लोग भी विकास में सहयोग कर सकेंगे,गांव के विकास के लिए कर सकेंगे सहयोग,योगदान की स्मृति के रूप में लगेंगे शिलापट,60% राशि व्यक्ति,40 प्रतिशत राशि सरकार देगी,यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि अध्यादेश को मंजूरी,यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन)अध्यादेश 2021,वकीलों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी,30 वर्ष की प्रैक्टिस कर चुके वकीलों को मिलेगी मदद,63 हिन्दू बंगाली परिवारों का होगा पुनर्वास,पूर्वी पाकिस्तान से आकर बसे थे हिन्दू बंगाली परिवार,1970 में मेरठ आए थे हिन्दू बंगाली परिवार,कृषि के लिए दी जाएगी 2 एकड़ जमीन,मकान के लिए 200 वर्गमीटर जमीन आवंटित होगी,एक रुपये के टोकन राशि पर जमीन आवंटित की जाएगी।
➡️लखनऊ- कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा काम बंद करेगा,9 दिसंबर को काम बंद करेगा संयुक्त मोर्चा,27 नवम्बर को निकालेंगे मशाल जुलूस,सरकार के रवैये से कर्मचारी संयुक्त मोर्चा नाराज,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र,6 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार कर रहा मांग।
➡️लखनऊ- गोरखपुर के BRD में बच्चों की मौत का मामला,ऑक्सीजन की कमी से मौत मामले में कार्रवाई,आरोपी डॉक्टर कफील खान पर कार्रवाई की गई,आरोपी डॉक्टर कफील खान किया गया बर्खास्त,चिकित्सा शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई,हादसे के बाद कफील को किया गया था निलंबित,गठित कमेटी कर रही थी मामले की जांच।
➡️लखनऊ-प्रदेश में 14 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित,लखनऊ 1, मेरठ, गाजियाबाद, कौशाम्बी, बुलंदशहर, झांसी, चंदौली में 1 -1 गौतमबुद्ध नगर में 3, प्रयागराज, सीतापुर में 2 मिले कोरोना संक्रमित मरीज,बीते 24 घण्टे में 1.57 लाख लोगों की हुई जांच,जांच में 14 मिले संक्रमित।
➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में 28 डेंगू संक्रमित मिले,आलमबाग, इंदिरानगर, सिल्वर जुबली में मिले मरीज,एनके रोड इलाके में भी डेंगू संक्रमित मिले,8 घरों में मच्छर जनहित हालात मिलने पर नोटिस,4973 घरों की जांच की गई।
➡️गाजियाबाद- गोकश में शामिल लोगों की पुलिस से मुठभेड़,मुठभेड़ में में 7 लोग गोली लगने से घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस पर की थी फायरिंग,जीप पर भी लगी गोली, जवाबी कार्रवाई में 7 घायल,इलाज के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती,लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव की घटना।
➡️गोरखपुर- प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का आगमन,सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचेंगे शिवपाल,एक सभा को भी संबोधित करेंगे शिवपाल यादव,चंपा देवी पार्क में होगी शिवपाल यादव की जनसभा।
➡️गोंडा- खैरा पोखरे पर दिखा छठ पर्व का उत्साह,महिलाओं ने घुटनो तक पानी मे दिया अर्घ्य,भुवन भास्कर को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत,पति और बेटे की लंबी उम्र का मांगा वरदान,पीएसी और पुलिस लाइन के पोखरे पर सैलाब,हजारों की संख्या में सूर्य को अर्घ्य देने पहुची महिलाएं,महिलाओं के साथ उनके बच्चे और पति भी,नहाय-खाय से शुरू हुआ व्रत 4 दिन तक चला,घाट पर महिलाओं ने गाइ मंगल आरती,निर्जला 36 घंटो तक व्रत रही महिलाएं,व्रती महिलाओं का उनके पति ने तोड़वाया व्रत,पति के हाथों पानी पीकर महिलाओं ने तोड़ा व्रत।
➡️गोंडा- जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का गोंडा दौरा आज,सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का करेंगे उद्घाटन,जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह करेंगे उद्घाटन,11 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगी चैंपियनशिप,उद्घाटन से बीजेपी सांसद ने की पूजा अर्चना,भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं सांसद,नंदिनी नगर महाविद्यालय में होगी चैंपियनशिप।
➡️सहारनपुर- नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यक्रम का आयोजन,जनपद में 220 से अधिक विद्यालयों का सर्वे कल से,शिक्षा की गुणवत्ता का फीडबैक जानने के लिए सर्व,सरकारी,सभी बोर्ड के गैर सरकारी विद्यालयों का सर्वे,
सभी विद्यालयों तथा मदरसों का करा रहे हैं सर्वे,इसे नेशनल अचीवमेंट सर्वे का दिया गया है नाम,जिला स्तर पर डायट प्राचार्य नोडल अधिकारी नामित।
➡️पीलीभीत- पूरनपुर पुलिस का बड़ा कारनामा उजागर,महिला के कान के कुंडल लूटने का मामला,4 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR,2 बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम,पूरनपुर क्षेत्र के छीना राइस मिल का मामला।
➡️मुज़फ्फरनगर- पश्चिमी यूपी में सपा का पहला कश्यप सम्मेलन,मुजफ्फरनगर में आज सपा का कश्यप सम्मेलन,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे शिरकत,दोपहर 12 बजे बुढ़ाना पहुंचेंगे अखिलेश यादव,बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज में कश्यप सम्मेलन।
➡️अमेठी - त्रिसुंडी स्थिति CRPF कैम्प में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व का व्रत,संतान की लम्बी उम्र के लिये की सूर्य देव से की गई प्रार्थना,CRPF के DIG प्रभाकर त्रिपाठी की पत्नी पूनम त्रिपाठी सहित दो दर्जनो से ज्यादा महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अंतिम अर्ध देकर और पूजा पाठ कर व्रत का किया समापन।
➡️बलिया- युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या,युवक को घर पर बुलाकर की गई हत्या,हत्या कर युवक के शव को फेंका गया,हाथ-पैर बांध प्राइमरी स्कूल के पास फेंका,प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका,पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया,नरही के कोटवा नारायण पुर का मामला।
➡️उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़ी कार में मारी टक्कर,भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,3 घायल,यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा,औरास क्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा गांव के पास हादसा।
➡️गोरखपुर- बाइक सवार से 1 लाख 30 हज़ार की लूट,लूट की सूचना से मची इलाके में सनसनी,पुलिस घटना को मान रही है संदिग्ध,कैंट के बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास का मामला।
➡️प्रयागराज- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की धीम,संगम घाट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,उगते सूरज को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य,संगम नोज श्रद्धलुओं से खचाखच भरा।
➡️अयोध्या- व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या से हड़कंप,आपसी रंजिश में की गई अधेड़ की हत्या,पत्नी ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर,बीकापुर के मोतीगंज चौकी के रमउपुर की घटना।
➡️प्रयागराज- ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या,पत्नी से कहासुनी के बाद खुद को मारी गोली,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रयागराज के अल्लापुर इलाके की घटना।
➡️सहारनपुर- जिले में 4 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि,डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 400 पार,पांच गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए,बुखार को 29 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
➡️कौशाम्बी- रंजिश के चलते 2 पक्षों में मारपीट,फायरिंग,चाचा ने भतीजे को मारी गोली, गंभीर घायल,गम्भीर हालत में प्रयागराज में कराया गया भर्ती,कड़ाधाम के ईसी का पुरवा गांव का मामला।