लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को सम्बोधित पत्र को आज समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को देकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को 31 दिसम्बर 2021 तक बढ़ाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने दिनांक 20 नवम्बर 2021 को मांग पत्र भेजकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 15 दिसम्बर 2021 तक बढ़ाने तथा 26 नवम्बर 2021 को मांग पत्र भेजकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि 30 नवम्बर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2021 किये जाने की मांग की थी।
पत्र में कहा गया है कि 20 नवम्बर 2021 तक 20 से अधिक जनपदों में मतदाता सूची में जोडे़ गये नाम, काटे गये नाम, संशोधित किये गये नाम की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को नहीं दी गयी और 9 अगस्त 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक डुप्लीकेट नाम तकनीक से हटाये जाने के बाबजूद प्रत्येक विधान सभा में हजारों की संख्या में डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची में दर्ज पाये जा रहे हैं जिसका उदाहरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को दिया जा चुका है। बड़ी संख्या में डुप्लीकेट नाम मतदाता सूची में अभी भी दर्ज हैं इन्हें चिन्हित करने और हटाने के लिए कम से कम 1 माह का समय दिया जाना अत्यन्त जरूरी है।
समाजवादी पार्टी ने स्मरण पत्र द्वारा पुनः मांग की है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि कम से कम 1 माह अर्थात्् 30 नवम्बर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2021 कर दिया जाय।