शाहजहांपुर में अचानक गिरा , 2 किलोमीटर लंबा पुल, आवागमन बंद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 29, 2021

शाहजहांपुर में अचानक गिरा , 2 किलोमीटर लंबा पुल, आवागमन बंद


शाहजहांपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 2 किलोमीटर लंबा कोलाघाट पुल सोमवार सुबह अचानक गिर गया। सोमवार तड़के हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि वहां वाहनों या लोगों की आवाजाही नहीं थी। इस पुल का निर्माण 11 साल पहले जलालाबाद थाने के कोला इलाके में रामगंगा नदी पर किया गया था। इसे लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2002 में बनाया गया था, जो जलालाबाद को मिजार्पुर से जोड़ता है। पुल गिरने के बाद आल्हागंज के रास्ते यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

पुल के गिरने से शाहजहांपुर से कलान तहसील से मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया है। यह दो किमी लंबा पुल शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर बना हुआ था। थाना जलालाबाद के कोला पुल की इस दुर्घटना के बाद से अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। यह पुल रामगंगा और बहगुल नदी पर बना हुआ है।

दो दिन पहले ही यहां एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी पर बने इसी पुल पर लटक गया था। फिलहाल मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। हादसे के वक्त एक कार पुल पर थी, हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुल का वही बड़ा हिस्सा गिर गया। बता दें कि एक माह पहले नागपुर के कलमना स्थित भरत चौक के पास एक निर्माणाधीन पुल गिर गया था।

Post Top Ad