नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल टैरिफ दरों में बढोतरी किये जाने के बाद सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ दरों में 20 फीसदी तक की बढोतरी की गई है। जियो ने आज नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की, यह प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे कम हैं। जियो के विभिन्न प्लान में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। एक वर्ष की वैलीडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपये का था जिसे अब 2879 रुपये कर दिया गया है।
1 दिसंबर से महेंगे होंगे रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान, चेक करें नए रेट्स
रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान के रेट भी बढ़े हैं। 6जीबी वाले 51 रुपये के प्लान के लिए अब 61 रुपये और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपये लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो कर 301 रुपये का हो गया है।
1 दिसंबर से 75 रुपये वाले जियोफोन प्लान की कीमत 91 रुपये होगी। 129 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 155 रुपये, 149 रुपये के प्लान की कीमत 179 रुपये, 199 रुपये के प्लान की कीमत 239 रुपये, 249 रुपये के प्लान की कीमत 299 रुपये होगी। 399 रुपये के प्लान की कीमत 479 रुपये, 444 रुपये के प्लान की कीमत 533 रुपये, 329 रुपये के प्लान की कीमत 395 रुपये, 555 रुपये के प्लान की कीमत 666 रुपये, 599 रुपये के प्लान की कीमत 719 रुपये, 1,299 रुपये के प्लान की कीमत 1,559 रुपये होगी। आखिर में, 2,399 रुपये के प्लान की कीमत 2,879 रुपये होगी।