16 टीमों द्वारा 386 घरों में 2067 व्यक्तियों का किया सर्वेक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 26, 2021

16 टीमों द्वारा 386 घरों में 2067 व्यक्तियों का किया सर्वेक्षण

लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ मेंआज जीका वायरस रोगियों के क्षेत्रान्तर्गत नग0सामु0स्वा0केन्द्र रेडक्रास, लखनऊ की टीम द्वारा सफदलबाग/कुर्मी टोला क्षेत्र में कुल 16 टीमों द्वारा 386 घरों में 2067 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा एण्टी लार्वा का छिडकाव तथा नगर निगम की टीम द्वारा फांगिग का कार्य कराया गया। 

जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा इब्राहिमपुर प्रथम, रकाबगंज, कदम रसूल, सआदतगंज, अलीगंज, राजीव गॉधी प्रथम, इन्दिरानगर वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। 

जनपद के इन्दिरानगर, अलीगंज क्षेत्र में 07 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। आज कुल 3989 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 03 घर में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Post Top Ad