नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): आयकर विभाग ने अहमदाबाद में एक प्रमुख गुटखा वितरक के यहां छापेमारी कर 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का खुलासा करने के साथ ही 7.50 करोड़ रुपये की नकदी और 4 करोड़ रुपये मूूल्य के आभूषण जब्त किये हैं।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गत 16 नवंबर को अहमदाबाद में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गयी थी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के दस्तावेज भी जब्त किये गये । इसके साथ ही डिजिटल साक्ष्य भी मिले जिससके आधार पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।
इस समूह ने 30 करोड़ रुपये की अघोषित आय काे स्वीकार भी कर लिया है। छापेमारी के दौरान विभाग ने 7.5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ ही चार करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किये हैं। बैंक लॉकर को निषेधाज्ञा के तहत कर दिया गया है।