दिल्ली और उ0प्र0 के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 21, 2021

दिल्ली और उ0प्र0 के मुख्य समाचार

 


लखनऊ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान* नवनियुक्त डॉक्टरों को बधाई। कोरोना प्रबंधन में यूपी की तारीफ हुई। ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनाया। आयुष्मान योजना से करोड़ों को लाभ-  *सीएम*

लखनऊ: इको गार्डन में अटेवा की तरफ से आज शंखनाद महारैली का किया गया आयोजन* शिक्षक कर्मचारियों की तरफ से शंखनाद महारैली का किया गया आयोजन। ऑल टीचर एसोसिएशन वेलफेयर की तरफ से इको गार्डन में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन। अटेवा की मांग है पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। लाखों की संख्या में इको गार्डन में आए हुए शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन। 2022 के चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है प्रदर्शन। अटेवा की मांग है अगर पुरानी पेंशन  2022 के चुनाव से पहले लागू न की गई तो सरकार के खिलाफ जाएगा अटेवा और जोभी पार्टी हमारा साथ देगी उसका साथ देने की कही बात। केंद्र और राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ईको गार्डन में किया जा रहा है प्रदर्शन ।

लखनऊ: यूपी पुलिस की गश्त की खुली पोल* राजधानी में चोरों का बोलबाला। पुराने लखनऊ के हैदरगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर चोर ने किया हाथ साफ। आज सुबह 6:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर रखी हुई स्पीड एसी पर चोरों ने किया हाथ साफ। चोरी की घटना दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है किस तरह से ले जा रहा है चोर स्प्लिट एसी को उठाकर। थाना बाजार खाला क्षेत्र का मामला।

लख़नऊ: राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र के आकाशवाणी के बगल में* हिंदुस्तान पेट्रोल टंकी से सटी मुख्तार अंसारी जमीन कुर्क करने पहुंची आजमगढ़ की पुलिस। साथ में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली: जनवरी 2022 से कपड़े- जूते- चप्पल और टेक्सटाइल हो जाएंगे और महंगे* नए साल 2022 आपको कपड़े, जूते-चप्पल और टेक्सटाइल का सामान खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने इन सभी सामान पर GST को बढ़ा दिया है। यानी अब कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने के लिए आपको अपनी पॉकेट ढीली करनी होगी। बता दें कि सरकार पहले इन सामान पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाती थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। जीएसटी की नई दरें जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी।

हरदोई: बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे हॉस्पिटल*

बिना मानक के चलाए जा रहे दर्जनों हॉस्पिटल, CSC प्रभारी ने बताया किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं, प्रशासन नहीं कर रहा कोई भी कार्रवाई, मल्लावां कस्बे में कई हॉस्पिटल हैं संचालित।

बदायूं: वाहन की टक्कर से किशोरी की दर्दनाक मौत* किशोरी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जरीफनगर के दहगवां चौराहे की घटना।

जौनपुर: बारातियों से भरी कार गिरने का मामला* कार सवार 7 घायल, अस्पताल में भर्ती, सपा नेता ने किया धरना प्रदर्शन, अधिकारियों को बुलाने की मांग की, निर्माणाधीन पुल से गिरी थी कार, मुंगराबादशाहपुर के रायपुर का मामला।

लखनऊ: जू के कार्यक्रम में पहुंचे हाईकोर्ट के जज*, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने कार्यक्रम में की शिरकत, जू के डायरेक्टर, जू के ब्रांड एम्बेसडर भी मौजूद , पशुओं के अंगीकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम।

आगरा: साइकिल सवार को बस ने मारी टक्कर,* अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, आश्वासन ने बाद खोला गया जाम, डौकी थाने के आगरा-फतेहाबाद की घटना।

चित्रकूट: गौवंश को बचाने में कार पेड़ से टकराई* , कार सवार एक की मौत, 3 गंभीर घायल, भगवान के दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु, भरतकूप के सुदिनपुर गांव की घटना।

एटा: तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुसी,* बाइक सवार दोनों युवकों की हुई मौत, युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम, अवागढ़ थाने के नगला बंधा की घटना।

दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की नियुक्तियां*

- विनोद तावड़े राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए

- ऋतुराज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए

- आशा लाकड़ा राष्ट्रीय मंत्री बनाई गईं

- भारती घोष, शहजाद पूनावाला राष्ट्रीय प्रवक्ता बने।

शामली: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर* घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, पुलिस ने सभी घायलों को भेजा अस्पताल, बस चालक को दौरा आने पर हुई टक्कर, सदर कोतवाली के लिलौन गांव की घटना।

शाहजहांपुर: पुलिस ने नशे के कारोबार का किया खुलासा* मेडिकल स्टोर स्वामी हुआ गिरफ्तार , नशे की गोलियां, कैप्सूल,इंजेक्शन बरामद, महंगे दामों पर बेची जाती थी दवाइयां, पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील किया, रोजा पुलिस,ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई।

आगरा: चंबल नहर टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न*

नहर टूटने से बस्ती के बीच तक पहुंचा पानी, सिंचाई विभाग पर नहर सफाई न करने का आरोप, सूचना पर अधिकारियों ने बंद करवाई नहर, किसानों में आक्रोश, मुआवजे की मांग की, जैतपुर थाने के नदगवा रोड का मामला।

देवरिया: 20 हजार इनामिया बदमाश अरेस्ट* बदमाश पर दर्ज हैं कई गंभीर केस, गौरीबाजार के लगड़ी कस्बे का मामला।

किसान संगठनों ने 27 नवंबर तक टाली मीटिंग* कैबिनेट मीटिंग होने का करेंगे इंतजार।

गुजरात: कल से खुलेंगे पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल*, पैरेंट्स की अनुमति जरूरी।

पजाब: लोक गायक गुरमीत बावा का लंबी बीमारी के बाद निधन*, सोमवार को अंतिम संस्कार।

हरिद्वार: अरविंद केजरीवाल बोले* उत्तराखंड में सरकार बना दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी

नौसेना को मिला INS विशाखापट्टनम* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अब हम आत्मनिर्भर बन रहे।

फतेहपुर: बीच चौराहे पर युवक से मारपीट* लाठी-डंडों से युवक को पीटा गया, युवक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, सदर कोतवाली के वर्मा चौराहे का मामला।

उन्नाव: गंगा नहाने आई विवाहिता के लापता होने का मामला* बहन की तहरीर पर पुलिस ने रिश्तेदार को उठाया, रिश्तेदार ने गंगा में धक्का देने की बात कबूल की, कार्तिक पूर्णिमा के दिन से लापता है विवाहिता, बांगरमऊ कोतवाली के गंगाघाट का मामला।

झांसी: डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर* हादसे में 2 की मौत, 14 घायल, घायलों को अस्पताल भेजा गया, प्रेम नगर के झांसी-ललितपुर हाइवे की घटना।

बदायूं: पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ दो दिवसीय अंतर्जनपदीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन* बरेली जोन बरेली की 46वीं अंतर्जनपदीय अलार्म एफिशिएंसी रेस एवं राइफल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

जौनपुर: बारात में आये लोगों ने की मारपीट* पार्टी के दौरान की मारपीट, तोड़फोड़, नशे में धुत लोगों ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, मारपीट में 8 लोग घायल, 6 गंभीर, लाइनबाजार थाना क्षेत्र का मामला।

लखीमपुर: मतदाता जागरूकता रैली को DM ने दिखाई हरी झंडी,* डीएम ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, मतदाता बनने मतदान करने के लिए जागरूक किया गया, DM, CDO सड़क पर निकल जागरूक कर रहे।

बरेली: दुकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या* एक साल से व्यापारी से चल रहा था सैलरी विवाद, घटना के बाद व्यापारी मौके से हुआ फरार, मौके पर 3 थानों की पुलिस फोर्स मौजूद, सुभाषनगर थाने के रामगंगा रोड की घटना।

वराणसी: आर्थिक संकट से जूझ रहे BHUशोध के छात्र*

साढ़े 3 हजार शोध पर गहराया आर्थिक संकट, शोध जारी रखने में आ रही आर्थिक दिक्कत, 6 महीने से छात्रों को नहीं मिला शोधवृत्ति, कला संकाय समेत कई संकाय के छात्रों में नाराजगी।

जालौन: चोरों ने एक साथ 3 दुकानों में की चोरी* दुकानों के ताले, टीन के चददर काटकर चोरी, हजारों रूपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कदौरा थाना के बबीना स्टेण्ड का मामला।

कुशीनगर: विपश्यना केंद्र में युवक का मिला शव* फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, जनपद महाराजगंज का निवासी था मृतक, कसया के बनवारी टोला विपश्यना केंद्र की घटना।

1 किलो गाय के गोबर से 3.75 किलोवाट बिजली जनरेट हो सकती है* यह एक वैक्यूम क्लीनर को पांच घंटे या 3.5 घंटे तक एक इस्त्री चलाने के लिए पर्याप्त बिजली है। डेयरी कोऑपरेटिव अरला, जिसने बैटरी विशेषज्ञ, जीपी बैटरी के साथ इसके लिए बैटरी डेवलप की है, का दावा है कि एक गाय के गोबर से बनाई गई ऊर्जा एक साल के लिए तीन घरों को बिजली प्रोवाइड करा सकती है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12 नवंबर 2021 को खत्म हुए हफ्ते में* 76.3 करोड़ डॉलर कम होकर 640.11 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। आरबीआई की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर कम होकर 640.87 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था।

2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं* चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है। कृषि कानून वापस लेने का सीधा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत पर पड़ेगा। दरअसल, तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्ता तक पहुंचने की राह पर बड़ा रोड़ा माना जा रहा था। लेकिन कानून वापस लेने के ऐलान के बाद न सिर्फ रास्ते का पत्थर हट गया है, बल्कि विपक्ष की राजनीति को भी बड़ा झटका लगा है।

लखनऊ,: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विश्व मत्स्य दिवस पर* जल वैज्ञानिक निषाद समुदाय के लोगों के लिए की गई प्रतिज्ञाओं को दोहराया है। प्रियंका ने निषाद समुदाय के लोगों को मत्स्यपालन के लिए कृषि की तरह सुविधाएं दिए जाने के ऐलान के साथ कहा कि बालू खनन और मत्स्यपालन में निषादों के हक को वरीयता दी जाएगी।

लखनऊ: राजधानी में चोरों का आतंक* बंद घर को रेकी कर चोरों ने बनाया निशाना। लाखों के जेवरात समेत 50 हज़ार कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ़। 8 दिन पूर्व गोरखपुर गया था परिवार ,आज वापस आने पर हुई जानकारी। सूचना के घंटे भर बीत जाने के बाद भी अबतक नही पहुंची पुलिस। चौक थाना छेत्र अंतर्गत नक्खास इलाक़े के शाहगंज में मौजूद वाजिद अपार्टमेंट में हुई चोरी।

महाराष्ट्र: मंत्री नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच चल रहा विवाद* अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। इस बीच नवाब मलिक की बेटी नीलोफर ​​मलिक ने समीर वानखेड़े से जुड़े नए दस्तावेज जारी किए हैं। नीलोफर ​​मलिक ने कथित मैरिज सर्टिफिकेट और एक वेडिंग रिसेप्शन इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।


- *प्रतापगढ़: रुपये में होता है दम* मजिस्ट्रेट के स्थगन आदेश को भी कर देते है दर किनार। स्थगन आदेश को ठेंगे पर रखकर जमीन कब्जा कराती है प्रतापगढ़ पुलिस। स्थगन आदेश और कोर्ट में चल रहे मामले को दरकिनार कर विधवा की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा। पुलिस की मिलीभगत से दबंग कर रहे  महिला की विवादित जमीन पर निर्माण। हल्का लेखपाल और स्थानीय पुलिस पर दबंगो से मिलकर निर्माण कराने का आरोप। बिना पैमाइश ही लेखपाल ने कर दिया कोर्ट में लंबित जमीन के मामले का निस्तारण। विधवा हीरावती ने लगाई आला अफसरों से गुहार। स्थगन आदेश और कोर्ट में चल रहे जमीन के मामलों में अनायास दबंगों से मिलकर पुलिस कराती है खेल। कंधई थाना इलाके के पूरे पांडेय गांव का मामला।

Post Top Ad