लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव डॉ0 दीपक कोहली की पुस्तक ‘विज्ञान के दर्पण में मानव जीवन’ का लोकार्पण किया।
पुस्तक के लेखक डॉ0 दीपक कोहली ने बताया कि पुस्तक में विज्ञान के जटिल क्षेत्रों जैसे पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं संरक्षण, जैव विविधता के विभिन्न आयाम, कोविड-19 के प्रभाव एवं बचाव, प्रौद्योगिकी, विविध अध्ययन को सरल एवं सुबोध रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि सामान्य पाठक भी समसमायिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के प्रति जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग की विशेष बी0 चन्द्रकला, प्राणी उद्यान, लखनऊ के निदेशक आर0 के0 सिंह, विधान सभा सचिवालय के (सेवानिवृत्त) विशेष सचिव दिनेश चन्द्र अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।