फिर से महंगा हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर, कीमत बढ़ने के आसार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 27, 2021

फिर से महंगा हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर, कीमत बढ़ने के आसार


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- महंगाई के इस दाैर में आपकी रसोई का बजट एक बार फिर बिगड़ने वाला है। दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। दरअसल दो दिन के अंतराल के बाद बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की परमिशन पर निर्भर करेगा. इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। इससे पिछली बार 6 अक्टूबर को LPG के दाम में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

इससे जुलाई के बाद कीमतों में कुल बढ़ोतरी 90 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम पर पहुंच गई थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों को विक्रेता कीमत को लागत के साथ जोड़ने की इजाजत नहीं दी गई है और अंतर को कम करने के लिए किसी सरकारी सब्सिडी को अभी मंजूरी नहीं मिली है।

Post Top Ad