वाराणसी (मानवी मीडिया) मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 26 अक्टूबर2021 से 01 नवम्बर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन एवं वाराणसी मंडल के तत्वाधान में आज अपराह्न 15:00 बजे से “सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता ” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वाद – विवाद प्रतियोगिता के पूर्व मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर का सामान्य रूप से मतलब यह है कि बिना परिश्रम किये सुख-साधन एवं सफलता अर्जित करना। जबकि आत्मनिर्भरता जहां समाप्त होती है, वहीं से सत्यनिष्ठा भी समाप्त होती है। सत्यनिष्ठा के बिना आत्मनिर्भरता संभव नहीं है। गांधी जी ने कहा था कि सबसे निचले स्तर तक आत्मनिर्भरता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा किसी वस्तु या लाभ से जुड़े बिना होनी चाहिये। विभिन्न नैतिक सिद्धान्तों के आपस में जुड़ाव व सिद्धान्तों के अनुकूल आचरण करना चाहिये।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय ने कहा कि हमलोग भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करके उसे बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। भ्रष्ट कार्यों के प्रति उदासीनता भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। उदासीनता के बाद भ्रष्टाचार के प्रति स्वीकार्यता आ जाती है। हम गलत कार्यों का विरोध नहीं करते तो हम भी उसके भागी माने जाते है। केवल सामाजिक समर्थन से ही भ्रष्टाचार रोका जा सकता है, केवल कानून बना कर हम इसे नहीं रोक सकते। सामाजिक शिक्षा से भी भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलती है। हम सभी को मिलकर भ्रष्टाचार रोकने के लिये आगे बढ़ना होगा।
उक्त वाद – विवाद प्रतियोगिता मंडल कार्यालय पर कार्यरत विभिन्न शाखा के अराजपत्रित कर्मचारियों ने प्रतियोगिता एवं परिचर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कर्मचारियों ने अपने दैनिक क्रियाकलाप में सत्यनिष्ठा की शपथ भी खाई ।उक्त प्रतियोगिता के विजेताओ एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सतर्कता जागरूकता पखवाड़े के अंतिम दिन 01नवम्बर,2021 को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया जायेगा । प्रतियोगिता का संचलन वरिष्ठ हित निरीक्षक राहुल भट्ट ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा ने किया ।