भुवनेश्वर (मानवी मीडिया): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के काफिले पर अंडे और स्याही फेंकने के आरोप में पुलिस ने आज कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हुई हिंसा में श्री मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कथित संलिप्तता का विरोध कर रहे थे।
सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे कम से कम चार किसानों को वाहनों द्वारा कुचल दिया गया। आरोप है कि किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में आशीष मिश्रा थे। केंद्रीय मंत्री आज सुबह बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केआरटीसी-मुंडुली का दौरा करने पहुंचे हुए हैं। यहां वह 180 पुरुष बैरक का उद्घाटन भी करने वाले हैं। इसी दौरान बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस समय उनके वाहन पर हमला किया, जब वह कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे।