लखनऊ।( मानवी मीडिया)उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म के प्रतीक तिलक को लगाने और कलावा बांधने से गुरेज करने वालों को आज भारत की संस्कृति की ताकत का पता चल गया है। यह वहीं ताकते हैं जो भगवान राम के मंदिर के स्थान पर तरह तरह के अन्य भवन आदि बनाने की बात करते थे आज वहीं लोग प्रभु के दर्शन के चित्र का मीडिया ट्रायल करा रहे हैं। विश्वेश्वरैया हाल में भाजपा द्वारा आयोजित पिछडा वर्ग सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभाव को कम करने के लिए तमाम तरह के षडयंत्र किए जा रहे हैं। ऐसी ताकते सक्रिय हो रही है जो देश को जाति और धर्म में बांटना चाहती है। भाजपा कभी भी जाति अथवा धर्म की बात नहीं करती है। पार्टी का मानना है कि सभी जाति धर्म एकजुट होकर देश की ताकत बने। दूसरी ओर ऐसी ताकते हैं जो जाति और धर्म के आधार पर लोगों के बीच में झगडा कराकर कुर्सी पाने की हसरत रखती हैं। पाल बघेल सम्मेलन में भारत सरकार में मंत्री बी एल वर्मा , भारत सरकार में राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल , उपमुख्यमंत्री यूपी सरकार केशव प्रसाद मौर्य , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक प्रकाश पाल , प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नरेन्द्र कश्यप , कार्यक्रम संयोजक राज्यमंत्री यूपी सरकार अजीत पाल , चेयरमैन पैक्स पैड सूर्य प्रकाश पाल , पूर्व सांसद प्रियंका रावत , विधायक प्रेमपाल धनगर , विधायक राजकुमार पाल , जिलाध्यक्ष रायबरेली श्री रामदेव पाल , बृज बहादुर की उपस्थिति में डा शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित यह सम्मेलन राष्ट्र निर्माण में आहूति देने का अवसर है। पाल समाज मध्यकालीन समय में सबसे शक्तिशाली समाज रहा है। 7वीं शताब्दी से लेकर 11वी शताब्दी तक इस समाज ने शक्तिशाली तरह से राज किया है। इस समाज ने तमाम शिव एवं बौद्ध मंदिरों का निर्माण कराया । समय के साथ राष्ट्रनिर्माण में इनका योगदान लगातार बढता गया है।
यह राष्ट्रप्रेम की भावना रखने वाली एक बहादुर कौम है । महाराजा धर्मपाल के बाद के समय में इस समाज का वर्चस्व रहा है। समाज ने राष्ट्रपे्रम और हिन्दू धर्म के वर्चस्व को स्थापित करने के साथ ही राष्ट्रनिर्माण में आहूति दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का निर्माण केवल भाजपा ही कर सकती है। इसके पूर्व की सरकारों में एक सरकार की मुखिया तो ऐसी भी थीं जो खुद तो कुर्सी पर बैठीं पर बाकी सबको जमीन पर बिठा दिया। दलित और पिछडों के वोट से सत्ता में बैठने वालों ने टिकट ऐसे लोगों को दिया जिनके पास रुपया पैसा सेाना चांदी आदि था। पिछली सरकार के समय में तो ऐसा वातावरण था जिसमे हर जाति व सम्प्रदाय का शोषण हुआ। उत्तर प्रदेश को उस प्रकार के वातावरण से बचाने के लिए इन शक्तियों का एकजुट होकर सामना करने की जरूरत है। सम्मेलन स्थल पर मौजूद लोगों के हौसले को देखते हुए उन्होंने कहा कि यहां जो उत्साह का करंट दौड रहा है वह विपक्ष का बचा जनाधार भी समाप्त कर देगा। विपक्ष के दल बारी बारी से एक दूसरे के साथ गठजोड करके भाजपा के खिलाफ लड चुके हैं और हर बार उन्हे हार का सामना करना पडा है। इस बार फिर वे अस्तित्वहीन दलों के साथ मिलकर भाजपा का मुकाबला करने चले हैं । पिछली बार तो उन्हें हार मिली थी पर इस बार उनकी बडी हार होनी तय है। विधानसभा चुनाव को महायज्ञ बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बार पिछले बार से बडी रिकार्ड जीत दिलाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। डा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रनिर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया पर विपक्ष के लोग उनके बारे में भी अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो संत है और संत की कोई जाति नहीं होती है। वे सभी के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। आज भाजपा के पास एक सशक्त नेतृत्व है जो देश और प्रदेश को दिशा दे रहा है। यह बात विपक्षी दलों को पच नहीं रही है। पार्टी ने समाज के हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार साल जो सरकारी भर्ती हुई है उसमे किसी एक बिरादरी के लोगों की भर्ती नहीं हुई बल्कि इस बार समाज के हर वर्ग के लोगों को बराबर से मौका मिला है।