टाइम मैगजीन के कवर पेज पर मार्क जुकरबर्ग की तस्वीर, पूछा- क्या डिलीट कर दें फेसबुक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 8, 2021

टाइम मैगजीन के कवर पेज पर मार्क जुकरबर्ग की तस्वीर, पूछा- क्या डिलीट कर दें फेसबुक


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): मशहूर टाइम मैगजीन के कवर पेज पर इस बार फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का फोटो छपा है। यही नहीं, टाइम मैगजीन के कवर फोटो में फोन में ऐप के डिलीट करने का आइकन भी दिखाया गया है। साथ ही, पाठकों से इसे डिलीट करने या ऐप में रखने को लेकर सवाल पूछा है। अपनी कवर स्टोरी में टाइम मैगजीन ने दावा किया है कि फेसबुक बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है। मैगजीन की ओर से यह दावा भी किया गया है कि फेसबुक का ध्यान सुरक्षा की जगह मुनाफा कमाने में ज्यादा है।

फेसबुक की पूर्व कर्मचारी और व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन लगातार फेसबुक के बारे में बड़े-बड़े खुलासे कर रही हैं। उन्होंने इस हफ्ते अमेरिकी सांसदों के सामने बताया कि कैसे कंपनी लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखकर मुनाफा कूट रही है। उन्होंने कहा कि फेसबुक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग हिंसा फैलाने की प्लािनंग बनाने में कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए भी कंपनी ने बेहद कम कदम उठाए हैं।



टाइम मैगजीन की वेबसाइट पर प्रकाशित टाइम कवर लेख का शीर्षक है- हाउ फेसबुक फोर्स्ड ए रेकनिंग बाय शटिंग डाउन द टीम दैट पुट पीपल अहेड ऑफ प्रॉफिट। इस कवर स्टोरी में फेसबुक की सिविक इंटीग्रिटी टीम के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें कहा गया है कि कैसे सोशल मीडिया कंपनी के फैसलों ने महत्वपूर्ण टीम के कई सदस्यों को हटा दिया गया। कंपनी में ऐसे लोग गलत सूचना और नफरत के खिलाफ लड़ रहे हैं।

Post Top Ad