श्री गुरु तेग बहादुर का 400 साल प्रकाश पर्व को बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 29, 2021

श्री गुरु तेग बहादुर का 400 साल प्रकाश पर्व को बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)आज  हजरतगंज स्थित  रॉयल कैफे होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन 400 साला श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटी  द्वारा डॉ गुरमीत सिंह एवं संपूर्ण सिंह बग्गा के संयोजन में किया गया

 वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि लखनऊ के संपूर्ण गुरुद्वारा साहब के सहयोग से दिनांक 31 अक्टूबर को बाल संग्रहालय लान में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित एक विशाल समागम  बड़ी  श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा संपूर्ण सिंह बग्गा ने कहा इस अवसर के लिए संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है एवं विश्व विख्यात स्तर के रागी जत्थे एवं कथा वाचक को आमंत्रित किया गया है

 इस क्रम में 30 तारीख प्रात गुरुद्वारा चंदरनगर मैं विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं

 30 तारीख शाम गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीए कॉलोनी मैं विशेष दीवान सजाया जाएगा


 जिसमें मुख्य रुप से संगतो द्वारा किए गए स्वर्ण दान से निर्मित पालकी साहब के ऊपर सोने का छत्र तैयार किया गया है

 जिसे संपूर्ण सिंह बग्गा एवं समस्त गुरुद्वारा साहब के पदाधिकारियों एवं संगतो द्वारा गुरु महाराज को चढ़ाया  जाएगा

 31 तारीख प्रातः 6:00 से : 5:00 बजे बाल संग्रहालय चारबाग मैं विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सुबह से लेकर देर शाम तक शब्द कीर्तन गुरबाणी विचार होगा एवं संपूर्ण दिवस गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा

इसके लिए एक बहुत ही बड़ा पंडाल बनाया गया जिसमें फूलों और बिजली से भव्य सजावट की गई हैश्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैइस अवसर पर डॉ अमरजोत सिंह के नेतृत्व में विशाल मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एव दवाइयों का वितरण किया जाएगा

 इसी क्रम में दुख निवारण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरकीरत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जत्थेदार जसबीर सिंह मिट्ठू के नेतृत्व में  गुरु ग्रंथ साहब की शाही सवारी  पूर्ण सेवा की जाएगी  गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज की सवारी को गुरुद्वारा साहब से बाल संग्रहालय लान तक ले जाने के लिए एक विशेष प्रकार की बस का इंतजाम किया गया है जिसको की विशेष प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा

इस अवसर पर विशेष रूप से बाबा दीप सिंह  सोसाइटी अमृत सेवक जत्था सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आरो पानी की सेवा की जाएगी

 31 अक्टूबर  सायं 7:00 से 12:00 तक गुरुद्वारा यहियागंज मैं विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं कार्यक्रम का समापन होगा

इस अवसर पर भाग लेने के लिए विश्व विख्यात रागी भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी भाई गगनदीप सिंह  गंगानगर वाले भाई  जसवीर सिंह  पोंटा साहब वाले एवं विश्व विख्यात  प्रचारक बाबा बंता सिंह जीका लखनऊ आगमन हो चुका है

इस प्रेस वार्ता में विशेष रुप से   गुलशन जोहर  सतनाम सिंह सेठी गुरचरण सिंह हरपाल सिंह  मनमोहन सिंह सेठी डॉक्टर अमरजोत सिंह मौजूद थे

Post Top Ad