हैदराबाद (मानवी मीडिया)- इंकम टैक्स विभाग ने एक फार्मास्युटिकल समूह के 50 ठिकानों पर रेड के दाैरान बेहिसाब राशि को जब्त किया है और टैक्स चोरी से इकट्ठी की गई 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब कमाई का पता चलाया है। कार्रवाई के दाैरान 142 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को जब्त किया गया है। ये छापेमारी 6 राज्यों में अलग-अलग ठिकानों पर की गई। सीबीडीटी के मुताबिक अभी तक करीब 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब कमाई का पता चला है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में बताया, “छापेमारी के दौरान, कई बैंक लॉकरों का पता चला जिनमें से 16 लॉकर चालू स्थिति में थे। छापेमारी में अब तक 142.87 करोड़ की बेहिसाबी नकद राशि जब्त की गई है।” इसने कहा, “पता लगाई गई बेहिसाबी आय अब तक तकरीबन 550 करोड़ रूपए तक की है।”
आधिकारिक सूत्रों ने इसे हैदराबाद के हेटरो फार्मा समूह से जुड़ा बताया है। सीबीडीटी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। सीबीडीटी ने कहा कि समूह फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) आदि के निर्माण के कारोबार में है और अधिकांश उत्पादों को अमेरिका और दुबई जैसे देशों तथा कुछ अफ्रीकी और यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है।