काबुल (मानवी मीडिया): अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में एक बार फिर मस्जिद में बम धमाके की खबर सामने आई है। इस घटना में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह धमाका उस समय हुआ जब शिया समुदाय के लोग नमाज के लिए एकत्रित हुए थे।
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में दोपहर की प्रार्थना के समय जोरदार धमाका हुआ। तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमाके में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने बताया, ‘आज दोपहर राजधानी कुंदुज के बांदर खान अबाद जिले में हमारे शिया हमवतन की एक मस्जिद में एक धमाका हुआ है, जिसके चलते हमारे कई नागरिक शहीद और घायल हो गए।’ स्थानीय मीडिया ने बताया कि दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। प्रांत की राजधानी कुंदुज (प्रांत और उसकी राजधानी का एक ही नाम है) के लोगों ने एएफपी को बताया कि शुक्रवार की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ।