लखनऊ के आलमबाग , st anthony public school का नया कारनामा स्कूल के टीचर पास कराने का मांग रहे हैं , बीस हजार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 2, 2021

लखनऊ के आलमबाग , st anthony public school का नया कारनामा स्कूल के टीचर पास कराने का मांग रहे हैं , बीस हजार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग , जयप्रकाश नगर में st anthony public sr.sec.school का नया कारनामा देखने को मिला आपको बताते चलें स्कूल के टीचर पास कराने का मांग रहे हैं हर बच्चों से बीस हजार रुपये     

-- बच्चे हुए परेशान जब स्कूल के टीचर ने बच्चों को पास कराने का मांगा 20 20 हजार रुपए ना देने पर बच्चों को कर दिया फेल बच्चों को कहना है जो उनके स्कूल में टीचर पढ़ाते हैं वहीं दूसरी तरफ कोचिंग सेंटर भी खोल रखते हैं कोचिंग सेंटर के बच्चों को कर दिया पास जिस बच्चे ने पैसे नहीं दिए उनको कर दिया फेल जब यही बात स्कूल की प्रिंसिपल से पूछा जाता है

तो उनका कहना है यह टीचर नए आए हैं इनको कोई जानकारी नहीं है हम आपको बताते चलें टीचर को जानकारी कुछ नहीं है पर इतनी जरूर है कि किन बच्चों से कितना कितना पैसा लिया जाए वही जब बच्चों के अभिभावक स्कूल जाते हैं इसकी शिकायत करने तो वहां पर प्रिंसिपल का कहना है आप लोग 1 महीने मैं इंप्रूवमेंट फॉर्म आएगा फिर भरवा के बच्चों के मार्क्स देखे जाएंगे सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहा है या स्कूल अब देखते हैं इस पर शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है क्या ऐसे ही बच्चे परेशान होते रहेंगे क्या ऐसे ही बच्चे ऐसे टीचर पैसे लेकर पास कर कराते रहेंगे

Post Top Ad