अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एव राशिद फिरंगी महली ने ईद-उल-अजहा पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 20, 2021

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एव राशिद फिरंगी महली ने ईद-उल-अजहा पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद


लखनऊः (मानवी मीडिया) मोहसिन रज़ा, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने ईद-उल-अज़हा की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली साहब से मुलाक़ात की तथा उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दी। साथ ही मंत्री  ने बकरीद के इस पर्व पर जोकि क़ुर्बानी के जज़्बे और आपसी भाईचारे का प्रतीक है, सर्व समाज के हित में और जनहित में वैश्विक महामारी कोविड  (कोरोना) से बचाव/सतर्कता हेतु  कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए इस वर्ष बकरीद मनाने की अपील की जिससे ख़ुद भी स्वस्थ रहें और अपनों को भी स्वस्थ रख सकें। मंत्री  ने अपने संदेश में कहा है कि क़ुर्बानी के इस पर्व पर समाज के प्रति क़ुर्बानी के इस जज़्बे के साथ ख़ूब खुशहाली,एकता एवं भाईचारे के साथ ईद मनायें। अल्लाह से इस शुभ अवसर पर दुआ है कि तमाम देशवासियों/ प्रदेशवासियों को स्वस्थ रखे, खुशहाल रखे।

हमारा देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी  के नेतृत्व में और अधिक तरक़्क़ी करे, विकास करे और जल्द से जल्द  तमाम विश्व से कोरोना का ख़ात्मा हो सके। मंत्री ने वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली साहब से भी अनुरोध किया है कि वे मुस्लिम समाज से उपरोक्तानुसार कोविड/कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए, सतर्कता और सावधानी के साथ इस वर्ष बकरीद ईद को मनाने की अपील करें।

Post Top Ad