लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्रावासों के जीर्णाेद्धार/मरम्मत के लिए तृतीय किस्त के रूप में कुल 458.44 लाख (04 करोड़ 58 लाख 44 हजार) रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया हैं कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी कार्य एवं मद में किया जाएगा जिस कार्य एवं मद हेतु धनराशि स्वीकृत की जा रही है। उपकरणों का क्रय सुसंगत नियमों एवं शासनादेशों के अनुसार समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए किया जाए। प्रायोजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की डुप्लीकेसी को रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में अच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। प्रायोजना का कार्य अनुमोदित लागत में ही यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा भविष्य में योजना का कोई भी पुनरीक्षण स्वीकार नहीं होगा।