एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पीजीआई में भर्ती करने के बाद उनकी रिकवरी हो रही थी। कुछ दिन पहले सेप्सिस के कारण उन्हें सांस लेने में समस्या हुई। इसके बाद उनके फेफड़ों में परेशानी बढ़ गई। 18 जलाई को उन्हें हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क से नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल उन पर लगातार निगरानी रख रहा है। कल्याण सिंह को 21 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी के सीएम योगी से जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा सीएम योगी भी लगातार अस्पताल जाते रहते हैं। वहीं, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता अस्पताल का दौरा कर चुके हैं।