नई दिल्ली (मानवी मीडिया) असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
(एआईएमआईएम) का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने पार्टी का
नाम और तस्वीर हटाकर इस ट्विटर के डिस्प्ले पिक्चर पर एलन मस्क का फोटो
लगाकर उनका नाम लिख दिया है। एलन मस्क दुनिया के दूसरी सबसे अमीर व्यक्ति
हैं। वे स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियां के मालिक हैं।
इसी बीच ट्विटर ने रविवार को एआईएमआईएम के यूपी चीफ का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि कुछ देर बार यह फिर से शुरू कर दिया गया था। बता दें कि हाल ही में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी यूपी के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण पॉलिसी को केन्द्र सरकार के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि कुल प्रजनन दर (टीएफआर) में गिरावट के कारण, देश में दो-बाल नीति नहीं हो सकती है। दूसरी ओर, योगी सरकार इसका विरोध कर रही है।
ओवैसी ने कहा कि हमारा मानना है कि ये पीएफआर रेट अगर 2000 की पॉपुलेशन
पॉलिसी को देखेंगे तो बिना किसी पॉलिसी के 3.2 से घटकर 2018 में 2.2 पर आ
गया, ये कैसे आया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट
में दिए अपने हलफनामे में यह बता चुकी है कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव यह बताता
है कि इससे जनसांख्यिकीय विकृति पैदा हो जाएगी। ऐसे में कैसे राज्य सरकार
खुद मोदी सरकार के खिलाफ जाएगी।