सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाश कहां से आए थे और किस तरफ गए हैं। यह जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। वहीं कमला नगर जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, थाना कमला नगर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक मार्ग पर एक इमारत में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी का ऑफिस है। इस इमारत में और भी कई दुकानें हैं। मणप्पुरम गोल्ड का ऑफिस पहली मंजिल पर है। बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे छह बदमाश ऑफिस में घुसे। उन्होंने घुसते ही मैनेजर और कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
सभी बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था। उनके हाथों में हथियार थे।
उन्होंने मैनेजर और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और करीब 17
किलो सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये कैश अपने बैगों में भर लिया। इसके
बाद आसानी से फरार हो गए। लूटे गए 17 किलो सोने के जेवरात की कीमत करीब सवा
आठ करोड़ रुपए से ज्यादा है।