लखनऊः (मानवी मीडिया)प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 सूर्यपाल गंगवार द्वारा 33/11 के0वी0 न्यू कैंट विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण करते हुए फीडर पर लगे परिवर्तकों की जानकारी तथा केबिल की जानकारी को अन्य उपकेन्द्रों पर भी लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया जिससे की विद्युत उपभोक्ताओं को क्षेत्र के परिवर्तकों की स्थिति की सही जानकारी मिल सके।
निदेशक (तकनीकी) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड के 33/11 केवी० राधाग्राम विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी फीडरों को चेक किया गया। फीडर का लोड सामान्य था। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, राजभवन के 33/11 के0वी0 क्लाइव रोड, विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा०) द्वारा किया गया। उपकेन्द्र में कुछ तकनीकी खामियां पायी गयी थी, जिन्हें ठीक करवाने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया। उपकेन्द्र का विद्युत लोड भी सामान्य पाया गया।
मुख्य अभियन्ता (वितरण) लेसा सिस-गोमती, ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, रेजीडेन्सी के हनुमान सेतु विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी फीडरों पर लोड सामान्य था। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-षष्ठम् द्वारा महानगर क्षेत्र के 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के सभी परिवर्तकों का लोड एवं ट्रिपिंग सामान्य पायी गयी। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम, इन्दिरानगर क्षेत्र के 33/11 केवी0 सेक्टर-25 विद्युत उपकेन्द्र का
निरीक्षण किया गया। उपकेन्द्र के सभी फीडरों पर विद्युत सप्लाई सामान्य पायी गयी। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम, राजभवन द्वारा पीक ऑवर्स में उपकेन्द्र में लगे परिवर्तकों का निरीक्षण लोड बैलेसिंग का कार्य किया गया। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-द्वितीय, द्वारा 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र मंत्री आवास एवं गोमती नगर और के अन्तर्गत सेक्टर-4 में स्थापित विद्युत उपकेन्द्र तथा चिनहट के 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र में नाइट पैट्रोलिंग की गयी। निरीक्षण में सभी उपकेन्द्रों के परिवर्तकों एवं फीडरों का लोड सामान्य पाया गया तथा विद्युत सम्बन्धित शिकायते भी शून्य पायी गयी। निदेशक (तकनीकी), द्वारा राधाग्राम के रात्रि निरीक्षण के उपरान्त अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, ठाकुरगंज द्वारा राधाग्नाम उपकेन्द्र से सम्बन्धित क्षेत्रों में विशेष मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। जिसमें 11 विद्युत उपभोक्ता विद्युत चोरी में लिप्त पाये गये। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, सीतापुर रोड द्वारा खण्ड के फैजुल्लागंज विद्युत उपकेन्द्र की विद्युत सप्लाई एवं विद्युत सम्बन्धी शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं 400 के०वीए० के दो परिवर्तकों के लोड को भी बैलेंस करने सम्बन्धी कार्य किया गया। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, अपट्रांन में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-तृतीय, अपट्रॉन द्वारा विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के 11 के0वी0ए0 फीडरों पर लोड सामान्य पाया गया। अपट्रॉन डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता द्वारा मॉर्निंग रेड चलाकर नज़फ रोड, खरियायी, छोट शाह आलम रोड, हैदरगंज, मेंहदीगंज इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 100 परिसरों की जांच की गयी। 8 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा भार बढवाया गया, 21 विद्युत उपभोक्ताओं विद्युत संयोजन बकाया होने पर विच्छेदित किया गया। जिन पर कुल बकाया धनराशि रू0 4.41 लाख थी तथा 31 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी में लिप्त पाये जाने पर धारा 135 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, रहीमनगर द्वारा 33/11 के0वी0 विकास नगर उपकेन्द्र के स्वीचयार्ड कानिरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बस बार में तकनीकी फॉल्ट पाया गया। जिसे तत्काल दूर कर विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गयी। वर्तमान में उपकेन्द्र के सभी फीडरों पर लोड सामान्य है। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, सेस-चतुर्थ ने सरोजनी नगर से रहीमाबाद की ओर आ रही 132 के0वी0 लाइन में तकनीकी व्यवधान आने के कारण 33 के0वी0 मलिहाबाद क्षेत्र में जो विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। उस पर तत्काल कार्यवाही करवाकर आज प्रातः विद्युत आपूर्ति सामान्य करा दी। विद्युत वितरण मण्डल, सेस-प्रथम, मे अधिशासी अभियन्ता द्वारा 33/11 के0वी0 उतरेटिया उपकेन्द्र के अन्तर्गत जी ब्लॉक, साउथ सिटी में नाइट पैट्रोलिंग कर 250 के0वी०ए० के परिवर्तक के लोड को बैलेंस करने सम्बन्धी कार्य किया गया।