नई दिल्ली (मानवी मीडिया): प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख के खिलाफ ताजा समन जारी किया है। यह समन लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए जारी किया गया है। ईडी ने दोनों को सोमवार तक पेश होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया।
पहले भी तीन बार समन
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 72 वर्षीय एनसीपी नेता को ईडी तीन बार समन भेज चुकी है। लेकिन हर बार वह इस एजेंसी के सामने पेश होने से बचते रहे हैं। उनके बेटे और पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन यह दोनों भी सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। अनिल देशमुख को यह यह समन महाराष्ट्र पुलिस में 100 करोड़ का घूस रैकेट चलाने के मामले में भेजा गया है। बता दें कि इसी मामले में अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया झटका
इससे पहले शुक्रवार को दिन में में भी अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था। ईडी की कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए अनिल देशमुख ने शीर्ष कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए तीन अगस्त की तारीख दे दी थी।