कोरोना कि तीसरी लहर की दस्तक या कुछ और... 24 घंटे में 518 मौतें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 18, 2021

कोरोना कि तीसरी लहर की दस्तक या कुछ और... 24 घंटे में 518 मौतें


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार हो गए हैं, वहीं एक्टिव केस भी लगातार 4 लाख से ऊपर बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 41 हजार 157 नए मामले आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.31 फीसदी हो गई है।

अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 4 रही है। इस दौरान 518 मरीजों ने कोरोना से दम भी तोड़ा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 22 हजार है, जो कुल संक्रमितों का 1.36 फीसदी है। बीते 24 घंटे में एक बार फिर से नए मामलों का बढ़ना चिंता का सबब बन गया है। इससे पहले 17 जुलाई को कोरोना के 38 हजार 79 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। 

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर लगातार 5 फीसदी से नीचे है और दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 27वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे रहा है। टीकाकरण की बात करें तो देशभर में अभी तक कोरोना टीके की 40.49 करोड़ डोज दी जा चुकी है। वहीं, अभी तक 44.39 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।

Post Top Ad